भोजपुरी सिनेमा दिन प्रतिदिन नई-नई ऊंचाइयों पर जा रहा है. वहीं कुछ लोग भोजपुरी में अश्लीलता फैलाकर भोजपुरी को बदनाम करने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों भोजपुरी के ट्रेनिंग स्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा को एक नए मोड़ पर ले जाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. बता दें की खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी का नया गाना मटक मटक (Khesari Lal Yadav & Sapna Choudhary New Song Matak Matak) काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो की यूट्यूब पर 3 नंबर पे ट्रेंड कर रहा है।
मटक मटक हरियाणवी गाना है
बता दें कि मटक मटक (Matak Matak Song) गाने को खेसारी लाल यादव ने गया तो नहीं है, लेकिन उस गाने में अपने बेहतरीन डांस से लोगों का दिल जीत लिया है. बता दें यह गाना एक हरियाणवी गाना है. जिसे विश्वजीत चौधरी ने गाया है. लेकिन इस गाने में खेसारी लाल यादव को एक स्टार के तौर पे बुलाया गया था जो की भोजपुरी जगत के लिए बड़े गर्व की बात है। Bhojpuri Video: रानी ने खेसारी लाल यादव को क्यू बोला आवा चाट के मर जा
खेसारी लाल यादव अपनी बॉडी और बेहतरीन डांस की वजह से भोजपुरी के और कलाकारों से अलग हैं मटक मटक गाने में खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी स्टार कास्ट के तौर पर बुलाए गए थे. और दोनों गाने की वीडियो में बेहतरीन काम किया है. भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव से बेहतरीन डांस कोई और कलाकार नहीं कर पाता है ठीक वैसे ही हरियाणा में सपना चौधरी भी अपने बेहतरीन डांस की वजह से जानी जाती हैं. और जब यह दोनों मिलकर डांस करेंगे तो नजारा कुछ और ही होगा. ये बताने की जरूरत नहीं है इन दोनों की वजह से गाने में चार चांद लग गए।
यह गाना Vats record से रिलीज हुआ है. इस हरियाणवी गाने Aamin barodi ने लिखा है और गाने में Gulsan जी ने म्युजिक दिया है ।
यह भी पढे: Bhojpuri Song: देवरा ढोढ़ी चटना बा गाने पर लड़कियों की हरकते शर्मशार