भोजपुरी गायक चंदन चंचल का नया गाना (Chandan Chanchal New Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है. हर कोई इस गाने का फैन हो चुका है. गाने के बोल हैं देवरा ढोढ़ी चटना बा (Dewara Dhodhi Chatana Ba Chandan Chanchal) यह गाना यूट्यूब, इंस्टाग्राम YouTube, Instagram के साथ-साथ और कई शार्ट वीडियो short videos एप्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है बता दें की इस गाने को पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा पसंद कर रही है.
देवरा ढोढ़ी चटना बा गाना
चन्दन चंचल का गाना देवरा ढोढ़ी चटना बा गाने पर भले ही मिलीयन व्यूज आ रहे हो , लेकिन गाने में अश्लीलता भी खूब दिखाई गई है. इस गाने को आप अपने परिवार के साथ नहीं सुन सकते हैं. इसके बावजूद भी गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में लीड रोल मे अभिनय कर रही है सौम्या पाण्डेय जो अपनी सहेली से अपने देवर की काली करतूतों को बताते हुए कहती हैं “पतिया नतिया पटना बा देवरा ढोढी चटना बा” गाने पर महिलाएं खूब ठुमके लगा रही हैं. जबकि गाने में भर भर के अश्लीलता दिखाई गई है बता दें कि इस गाने का व्यूज अभी 3 मिलियन million से भी ज्यादा हो चुका है और गाने पर डेली लाखों व्यूज आ भी रहे हैं। Bhojpuri Video: रानी ने खेसारी लाल यादव को क्यू बोला आवा चाट के मर जा
चन्दन चंचल का भोजपुरी गाना टॉप ट्रेंडिंग पर पहुँचा
भोजपुरी गायक चंदन चंचल के गाने देवरा ढोड़ी चटना बा के वीडियो में सौम्या पाण्डेय (Chandan Chanchal Saumya Pandey Latest Video) अपनी सहेलियों के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. चंदन चंचल भी सौम्य पाण्डेय के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, गाने में चंदन चंचल और सौम्य पांडे का बेड सीन भी दिखाया गया है. जिसके चलते हैं गाने के वीडियो पर मिलीयनो व्यूज आ रहे हैं. Dewara Dhodhi Chatana Ba इस गाने को चंदन चंचल Chandan Chanchal ने गाया है और इस गाने को पी के आरएन ने लिखा है और गाने को अपनी बेहतरीन म्यूजिक से सजाया है श्याम सैम जी ने यह गाना Team Films के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
यह भी पढ़े: पवन सिंह के साथ रोमांस करती दिखी , भोजपुरी की हॉटअभिनेत्री अक्षरा सिंह