ED ने लालू यादव और उनके परिवार 6 करोड़ की संपत्ति जब्त की . इसमें दिल्ली स्थित ‘डी ब्लॉक’ वाली प्रॉपर्टी भी ,गाजियाबाद और बिहार की संपत्ति अटैच है . लालू यादव की बेटी हेमा यादव UP की संपत्ति शामिल है। लालू और उसके परिवार पर ED कि तीसरी करवाई है|
ED लैंड फॉर जॉब मामले में लालू और उसके परिवार करवाई कर रही है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव और उनके परिवार की 6.25 करोड़ की सम्पति को ED ने शिकंजा में लिया | बात करें इस संपत्ति के बाजार मूल्य तो इसे काई गुना अधिक हो सकता है | जानकारी के लिए बता दें कि ED ने में 10 मार्च 2023 को 15 ठिकानों पर एक साथ साथ छापेमारी की थी , और इन सभी ठिकानों का नाता लालू से बताया जा रहा है | तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित ‘डी ब्लॉक’ वाली प्रॉपर्टी को भी ED अटैच किया गया है.
पढ़े Elvish Yadav की सोच है छोटी – आशिका भाटिया की माँ
इस पूरी कार्यवाही को जहां NDA (BJP) ED की कामयाबी बता रहे है| वही विपक्ष इसे केंद्र सरकार की सजीश बता रहा है |
इस मामले के बाद सीबीआई की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी | नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ED राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी,तेजस्वी यादव घेरे में लिया | सीबीआई की जांच पर भी इन पर कई आरोप सामने आए हैं |
बीते महीने CBI ने चार्जशीट बीते भी दायर की थी | वही आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि ईडी दबाव डाला जा रहा है विपक्ष को बदनाम करने के लिए