भोजपुरी सिनेमा जहां आज ऊंचाइयों पर जा रहा है वही भोजपुरी सिनेमा के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के अफेयर्स के चर्चे भी लोगों के सामने आ रहे हैं. पुराने समय में भी अभिनेता और अभिनेत्रियां Relationship में रहा करते थे. जो बहुत ही कम लोगों को मालूम होते थे. लेकिन अब सोशल मीडिया का समय आ चुका है. जिससे अब कोई बात छुपाए नहीं छुपती. और फिर ऐसी खबरें कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया के जरिए जग जाहिर हो जाती हैं।
पवन सिंह का जब दिल आँ गया था अक्षरा सिंह पर
पहले नंबर पर हम बात करेंगे भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के बारे में. आपको बता दें कि अभी कुछ वर्ष पहले ही अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री अक्षरा सिंह के Relationship के चर्चे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे थे. Pawan Singh और Akshara Singh की जोड़ी लोगों को खूब पसंद भी आ रही थी. और यह दोनों साथ में काम करते करते एक दूसरे को दिल दे बैठे. जिसके बाद इन दोनों के बीच काफी नजदीकियां आ गई. जिसे अक्षरा सिंह ने खुद अपने इंटरव्यू में माना. कि हम लोग रिलेशनशिप में थे. लेकिन कुछ मनमुटाव होने के कारण यह दोनों अब एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते।
खेसारी और काजल के प्यार हुआ जब एलान
दूसरे नंबर पर बात करेंगे खेसारी लाल यादव की. बता दें अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी के चर्चे भी सोशल मीडिया पर खूब चले हैं. इन दोनों के बीच भी काफी मीठे संबंध थे. अपनी Relationship की कहानी खुद खेसारी लाल यादव बिग बॉस में सभी के सामने बयां दी थी. लेकिन अब ये दोनों भी एक दूसरे के दुश्मन हो चुके हैं।
अंजना सिंह और यश मिश्रा के प्रेम प्रसंग आज तक है सवालों के घेरे में
तीसरे नंबर पर बात करेंगे भोजपुरी अभिनेता यश मिश्रा के बारे में. बता दें अभिनेता यश मिश्रा और अभिनेत्री अंजना सिंह के आपसी संबंध इतने करीब थे कि ये दोनों सेट पर घंटो एक रूम में बंद रहते थे. और इनके Relationship के चर्चे इतने बढ़ गए की इन दोनों को शादी करनी पड़ी. जिससे इनकी एक बेटी भी है. लेकिन कुछ वर्षों बाद यश मिश्रा का झुकाव फिल्म अभिनेत्री निधि झा की तरफ बढ़ने लगा. जिसकी वजह से अंजना सिंह और यश मिश्रा का तलाक हो गया.और हाल ही में यश मिश्रा और निधि झा ने शादी ली।