Youtube business idea: बिना लागत के घर बैठे बिजनेस करके लाखों कमा सकते है

By Vikash Pandey 5 Min Read

Youtube business idea: नमस्कार दोस्तों, आज के समय में हर इंसान चाहता है की घर बैठे पैसे कमाना। और क्यों ना चाहे क्योंकि आज के इस प्रतिस्पर्धा की दौर में बहुत ही परेशानी है नौकरी मिलना। पढ़ने लिखने के बाद भी लोग बेरोजगार बैठे है। और बाहर 10 – 15 हजार के लिये भटकना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप नौकरी की तलाश में है। तो एक बार आप हमारे सुझाव से इस बिजनेस आईडिया को समझ लीजिए । क्योंकि हम जो आपको बिजनेस का तरीका बताने जा रहे है, आज के समय में बहुत लोग कर रहे है। और घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे है। आप भी लाखों रुपए कमा सकते है। बस आपको इसका तरीका अच्छे से पता चल जाये बस। हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले इस व्यवसाय के बारे में. बस आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा।

 

बिजनेस  का नाम    Youtube business idea
Business Type    medium Investment Business 
Investment    10,000 रुपये
Profit    35,000 रुपये से 40,000 रुपए

 

आज के समय में आप देखते होंगे हर दूसरा इंसान आपको मिल जाता होगा। यह कहते की हमारा चैनल सब्सक्राइब कर दो। दोस्तों आप समझ गये होंगे हम क्या कहना चाहते है। आज के समय यूट्यूब की मदद से लोग अपना बिजनेस खड़ा कर रहे है। यूट्यूब पर वीडियो डाल के लाखों रुपए कमा रहे है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको सिर्फ एक स्किल कि जरूरत है बोलने की। अगर आपको फोन के सामने बोलने आ गया तो आप भी घर बैठे यूट्यूब से पैसा कमा सकते हो।

शुरुआत में आपको यूट्यूब पर व्यूडियो बनाने में परेशानी हो सकती है। लेकिन धीरे धीरे इसका अभ्यास हो जायेगा। यूट्यूब का बिजनेस आप बिना पैसे खर्च किए करके लाखों कमा सकते है। और धंधे में आपको पैसे लगाने पड़ते है। आइए हम आपको YouTube Channel से जुड़ी जानकारी नीचे देते है।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाते है

आज के समय में यूट्यूब चैनल बनाना बहुत आसान है। इसके लिए बस आपके पास एक फोन होना चाहिये। आपके पास फोन होगा ही फ़ोन में YouTube ऐप इंस्टॉल होगा। आपको ऐप में जाके ईमेल से लॉगिन करना है। उसके बाद अपने चैनल का नाम और हैंडल रखना है । जैसे की आप नीचे इमेज में देख सकते है ।

Youtube Channel Name Setting

अब आपका चैनल बन गया है । उसके बाद जब आप इस पर धीरे धीरे काम करने लगेंगे आपको चैनल की सारी सेटिंग का पता चल जायेगा। अब आपको अपने चैनल पर वीडियो बना के अपलोड करना है। रेगुलर आपको अपना बनाया वीडियो अपलोड करना है। जैसे जैसे आपके वीडियो पर व्यूज आना शुरू होगा आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे। जब आपके 1000 Subscribers और 4000 घंटे कम्पलीट हो जाएँगे आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हों जाएगा। आप फिर अपने चैनल से पैसा कामना शुरू कर देंगे।

यूट्यूब चैनल बनाने से कितना मुनाफा

आज के समय में अगर आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना है तो इससे अच्छा बिजनेस कोई नहीं है। सिर्फ़ आपके पास फोन होना चाहिए और उसमें एक रिचार्ज होना चाहिये। लोग आज के समय में घर में बैठ के वीडियो बना रहे है और महीने का अच्छा पैसा बना रहे है। आपके कंटेंट में अगर दम रहेगा तो दोस्तों आप एक वीडियो से एक दिन में 100000 लाख रुपये कमा सकते है.

यूट्यूब पर किस टॉपिक पर वीडियो बनाये

जब आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना स्टार्ट करते है। तो सबसे ज्यादा परेशान करने वाला सवाल होता है कि आखिर वीडियो किस टॉपिक पर बनाये।
मैं आपको बता दूँ अगर आपको लंबे समय तक अच्छा पैसा यूट्यूब से कमाना है उसके लिये आपको सबसे पहले यह डिसाइड करना होगा की आपको किस चीज का इंटरेस्ट है । आपको ख़ुद से निर्णय लेना होगा कि आप पब्लिक को कौन टैलेंट दिखा सकते है, बस आपके अंदर की जो कला है, नॉलेज है वही टॉपिक है ।उसी पर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दीजिए। कुछ दिन में देखियेगा आपको कौन से टॉपिक पर वीडियो बनाना है यह स्वयं आईडिया हो जायेगा।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version