Best Motivational Speakers: आज के समय हर कोई आलस की वजह से स्टूडेंट पढ़ नहीं पा रहे है, जॉब में मन नहीं लगता ,धंधा करने से पहिले भय लगता है ।आज हर कोई सिर्फ फोन में लगा रहता है। हम आपको तीन ऐसे यूट्यूब चैनल के नाम बताने जा रहे है जिनके यूट्यूब वीडियो वीडियो देखने के बाद आपको मोटिवेशन मिलेगा और उनके बात को अगर आपने समझ लिया फिर आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है। इंडिया में आपको बहुत सारे यूट्यूब चैनल मिल जायेंगे लेकिन हम आपको निचे बताने जा रहे है तीन ऐसे इंसान का नाम जिनको शायद आप जानते हो, आज के समय सबसे ज्यादा इनकी ही स्पीच को सुना जाता है.
संदीप माहेश्वरी – Best Motivational Speakers In India
लाइफ में आपको कभी भी स्ट्रेस आया होगा और उस परेशानी को दूर करने के लिए आपने यूट्यूब का सहारा लिया होगा, तो आपको जरूर संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) का वीडियो दिखा होगा। आपको बता से दे यह इंडिया के सबसे बेस्ट और नंबर वन मोटिवेशनल स्पीकर है। इनके चैनल पर 28 मिलियन सब्सक्राइबर है। इनकी स्पीच सुनकर आप अपने अंदर के भय को दूर कर सकते हो। इनके चैनल पर दुनिया के पॉपुलर यूट्यूब क्रिएटर पॉडकास्ट ( Youtube Creator Podcast ) कर चुके है।
सोनू शर्मा – Best Motivational Speakers In India
दूसरा नाम है सोनू शर्मा जी (Sonu Sharma Ji) का जी हाँ इनके भी यूट्यूब चैनल पर 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। सोनू शर्मा एक सफल बिज़नेस मैन है। यह अपने वीडियोस में आपको ऐसा जूनून भर देते है की अगर आपके पास पैसे नहीं है तब भी आप एक बार बिना सोचे बिज़नेस शुरू करने की ताकत आ जाएगी। यह आपको जिंदगी में अपने आप को सफल बनाना है उससे रिलेटेड वीडियो बनाते है। अगर आपको बिज़नेस करना है तो आप इनके वीडियो को देख सकते है। पहाड़न लड़की जो २२ साल की उम्र में अपने बिजनेस से कमाती है 10 लाख महीना
सागर सिन्हा -Best Motivational Speakers In India
मुर्दे में भी जान भर देते है सागर सिन्हा (Sagar Sinha) के अनमोल बातें जी हाँ, बहुत ही कम समय में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने वाले सागर सिन्हा एक सफल सोशल मीडिया इन्फ़लेसर और मोटिवेशन स्पीकर है। इनके यूट्यूब पर 2 मिलियन सब्सक्राइबर है। साथ में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इनके मिलियन फॉलोवर्स है। आपको अगर सच में मोटिवेशन चाहिए तो इनके वीडियो एक बार जरूर देखे।
निष्कर्ष – (Best Motivational Speakers In India)
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की इंडिया के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर के बारें में, आज के समय में अगर आपको पढाई के लिए मोटिवेशन चाहिए तो आप संदीप सर का वीडियो देख सकते है। बिज़नेस में विफल हो रहे है फिर आप सोनू सर का वीडियो फॉलो कर सकते है। कॉन्फिडेंस में कमी है फिर आप सागर सिन्हा सर के वीडियो को देख सकते है। आप इनके चैनल के वीडियो को अगर फॉलो करते है तोह आपको कुछ न कुछ सिखने को मिलेगा। लाइफ में अगर आपको बदलाव लाना है फिर आप इनके चैनल को एक बार जरूर देखे।