‘टीचर को हुआ अपने स्टूडेंट से ही प्यार’ बागेश्वर बाबा ने खोली पोल – IPS बनने का है सपना

By Vikash Pandey 3 Min Read

baba bageshwar dham: बागेश्वर बाबा के धाम में जब किसी की अर्जी लगती है तो उसमें बहुत लोगों के पोल भी खुलती है। खुलासे भी ऐसे होते है जिसे सूने के बाद दंग हो जाते है लोग। बाबा के दरबार में जब अर्जी लगती है तो कुछ लोगों के अंदर की बात का भी पता चलता है।  ऐसा ही कुछ हुआ है एक लड़के के साथ। मध्य प्रदेश के छतरपुर में चल रही बाबा की कथा में दरबार लगता है। बिहार से चल के आया एक लड़के की अर्जी लगती है और वह बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी के पास रोते हुए अपने दुख को लेकर जाता है। और हाथ में झंडा लिए वहां पर वह रोता रहता है।

तो बाबा उसके मन में चल रहे उसके दुख के पीड़ा को पूरे जनता के सामने बोलते हैं।  और बोलते हैं कि तुम्हारा सपना है IPS बनने का और तुम जरूर आईपीएस बनोगे।  साथ में उन्होंने यह भी कहा कि तुम्हें उच्च दर्जे का स्थान भी मिलेगा। लेकिन इस बीच उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे। धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज जी ने  इसका खुलासा किया तो जो लड़का रो रहा था उसके लड़के के चेहरे पर स्माइल गई। 

यह भी पढ़े: Baba Bageshwar Dham सरकार ने रातों रात धनवान होने का बताया मंत्र

उन्होंने खुलासा किया कि तुम्हें एक लड़की से प्यार है। प्यार का चक्कर है बाबू लेकिन दिक्कत यहां पर यह है कि तुम जिससे प्यार करते हो वह तुम्हारी शिष्य है। इस पर बैठी जनता चौक गई और हंसने लगी। धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी ने यह भी कहा कि अब इसमें कुछ कर भी नहीं सकते हैं प्यार हो ही जाता है, बाबा जी का यह वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को पब्लिक शेयर भी कर रही है। 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version