भोजपुरी इंडस्ट्री का नंबर वन सिंगर कौन है 2023 ?

3 Min Read

वैसे तो आज भोजपुरी सिनेमा में गायकों की कतार लगी हुई है. हर कोई भोजपुरी सिनेमा का सुपर स्टार बनना चाहता है. भोजपुरी सिनेमा के लिए लोगो की यह मान्यता रही है की भोजपुरी इंडस्ट्री का सुपरस्टार बनने के लिए एक अच्छा गायक होना बहुत ही जरूरी है. भोजपुरी के सभी सुपर स्टारों की बात करें तो हर कोई एक मशहूर गायक होने के बाद ही एक दमदार अभिनेता बन पाया है. हालांकि यह बात भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्रियों के लिए लागू नहीं होती भोजपुरी सिनेमा की कुछ गिनी चुनी ही अभिनेत्रियां हैं जो Singing का भी शौक रखती हैं। आज इस लेख में हम जानेंगे की भोजपुरी का नंबर वन सिंगर कौन है।

भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसे मशहूर गायक हैं जिनके गाने काफ़ी हिट होते हैं.जैसे खेसारी लाल यादव, समर सिंह, अरविंद अकेला, नीलकमल,और वह भी भोजपुरी सिनेमा के ही गायक हैं जिनके गाने आज पूरे विश्व (world) में बजते हैं. बता दें भोजपुरी सिनेमा में एकमात्र पवन सिंह ही ऐसे गायक हैं. जिनका गाना आज पूरे विश्व में बजता है जिसका टाइटल है. “लालीपॉप लागेलू” (Lalipop lagelu) यह गाना अंतरराष्ट्रीय गीत बन चुका है. जो कि न केवल यूपी बिहार इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में पसंद किया जाता है।

भोजपुरी का नंबर वन सिंगर (Bhojpuri ka number 1 singer kaun hai)

भोजपुरी सिनेमा में बहुत से गायक हैं लेकिन अधिक लोकप्रिय होने की वजह से हम पवन सिंह को सबसे बड़ा गायक मान सकते है . भोजपुरी के साथ-साथ बॉलीवुड सिनेमा में भी पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) की आवाज की चर्चा होती है. आज भी अपनी आवाज से करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते हैं पवन सिंह। लोगों की मान्यता है कि पवन सिंह के गले में स्वयं मां सरस्वती वास करती हैं. जिसकी वजह से पवन सिंह की आवाज बेहद मधुर है।

यह बात केवल दर्शक ही नहीं मानते बल्कि भोजपुरी के दिग्गज कलाकार भी इस बात को मानते हैं. यह बात अलग है की पवन सिंह बहुत कम ही गाने गाते हैं. लेकिन इनके गाने जब भी रिलीज होते हैं तब Audience इनके गाने को बेहद पसंद करते हैं. भोजपुरी सिनेमा में जब भी बेहतरीन गायकों की बात आती है तो लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर पवन सिंह का ही नाम होता है।

यह भी पढें:Sad Song: ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal का दर्दभरा गाना रिलीज “पब्लिक को आया पसंद”

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version