Bhojpuri Khabar: भोजपुरी सिनेमा में अपने आप को बेहतर साबित करने में हर कोई लगा हुआ है. चाहे वह भोजपुरी का छोटा कलाकार हो या फिर बड़ा. हर कोई अपने फैंस को कुछ नए तरीके से इंटरटेन करना चाहता है. अगर बात की जाए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की तो आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के सबसे ज्यादा चर्चित कलाकार है. और उसकी वजह खुद खेसारी लाल यादव ही हैं. बता दें भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा Active रहने वाली कलाकार हैं यही कारण है कि आज Khesari Lal Yadav भोजपुरी के बड़े सितारों को पीछे छोड़ते हैं नजर आ रहे हैं।
खेसारी ने पवन सिंह को किया पीछे
बता दे खेसारी लाल यादव महीने के 30 के 30 दिन Active रहते हैं. इनके कामयाबी का राज है इनका इतना ज्यादा मेहनत करना. महीने में 8 से 10 गाने रिलीज करना, ज्यादा फिल्में करना. इन सब के साथ-साथ अपनी बॉडी का भी विशेष ध्यान देना. बता दें कि अब तक भोजपुरी (Bhojpuri) के सभी स्टारों में से खेसारी लाल यादव की बॉडी काफी बेहतरीन है. जिसका कारण है खेसारी लाल यादव का इतना Workout करना. Bhojpuri Hot Actress: आखिर कौन है भोजपुरी की सबसे हॉट एक्ट्रेस
महीने में इतने गाने रिलीज करने से यूट्यूब के Tending Section में खेसारी लाल यादव हमेशा बने रहते हैं. इसके साथ ही लोग खेसारी लाल और उनके गानों को काफी पसंद भी करते हैं।
और वही पवन सिंह (Pawan Singh) बहुत ही कम गाने रिलीज करते हैं जिस वजह से उनके गाने सोशल मीडिया पर बहुत कम वायरल होते हैं. इसके साथ ही फिल्में भी बहुत कम ही करते हैं जिस वजह से वह भोजपुरी सिनेमा में अपना दबदबा नहीं बना पा रहे हैं. इसके लिए पवन सिंह को अपडेट होना पड़ेगा. समय के हिसाब से गाने रिलीज करने होंगे ताकि वही सोशल मीडिया पर बने रहे. उनके फैंस काफी समय से उनके नए गाने का इंतजार कर रहे हैं।