Prayagraj News : यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत सिविल इंजीनियरिंग की सृजन सोसायटी और राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के संयुक्त प्रयास से उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवादा समोघर के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए कला और संस्कृति की अभिरुचि के उत्थान के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया और अपनी छुपी हुई अंतःकला को प्रदर्शित किया।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मेडल और भेंट के माध्यम से सम्मानित किया गया तथा बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेल-कूद का सामान जैसे बैट-बॉल, बास्केटबॉल, कैरम, चेस, लूडो आदि विद्यालय के प्रधानाध्यपक को दिया गया,जिससे बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ उनका शारीरिक विकास भी सुनिश्चित हो सके । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों और युवाओं की बहुमुखी कलात्मक और सृजनात्मक क्षमताओं और कौशल को पहचानना और निखारना । राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को उनके व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण से सम्बन्धित जानकारियां दीं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिव्या बरतरिया, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ वेंकटेश मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार यादव और भानु प्रताप राय के सहयोग से सभी स्वयं सेवकों और विद्यार्थियों ने इस सेवा परियोजना में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सोसायटी अध्यक्ष उज्जवल कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रभात शुक्ला, कार्यक्रम समन्वयक स्वप्निल पांडेय और नागेंद्र पांडेय ने अपना विशेष योगदान दिया ।