Defence Expo : भारत ने डिफेंस एक्सपो Program को स्थगित किया

By Ratnesh Mishra 4 Min Read

रूस और यूक्रेन में चल रहे विवाद के बीच भारत ने डिफेंस एक्सपो (Defence Expo 2022 Program) को स्थगित कर एक ऐसा फैसला लिया है जिससे पूरे दुनिया भर में हड़कंप मच गया है।

Defence Expo Program

डिफेंस एक्सपो क्या है (What Is Defence Expo)

डिफेंस एक्सपो हर दो साल में होने वाला एक रक्षा प्रदर्शनी प्रोग्राम है. जिसमे हजारों से अधिक देश और उनकी बड़ी-बड़ी कंपनियां भाग लेती है. जिसमें या प्रोग्राम होने से लगभग 2 से 3 साल पहले ही सारी डिफेंस कंपनियां इसकी तैयारी में जुट जाती है. इसमें सभी कंपनियां अपने रक्षा उपकरण और उनकी नई नई तकनीकियों को दिखाती हैं.

यह रक्षा प्रदर्शनी इस बार गुजरात के गांधी नगर में 10 मार्च से 14 मार्च के बीच होने वाला था. जिसमे हजारों से अधिक कंपनियां भाग ले चुकी थी, और उनकी तैयारियो में भी जुट गई थी. और इस बार भारत भी डिफेंस एक्सपो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने वाला था.

स्वदेशी को बढ़ावा दे रहा . भारत इस बार मेड इन इंडिया के कई नए उपकरण की प्रदर्शनी करने वाला था. लेकिन कुछ दिक्कत आ जाने के कारण हाल ही में होने वाले डिफेंस एक्सपो को भारत सरकार के द्वारा रद्द कर दिया गया है.

डिफेंस एक्सपो 2022 क्यू हुआ स्थगित (रद्द)

रूस और यूक्रेन में चल रहे विवाद को बढ़ता देख इस वर्ष गुजरात में होने वाला Defence Expo को स्थगित कर दिया गया है.
क्योंकि इस प्रदर्शन में देश विदेश की कंपनियां भाग लेती है .लेकिन अभी रूस और यूक्रेन में चल रहे विवाद के कारण रूस पर कई देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है. जिससे अगर रूसी कंपनियां प्रदर्शन में भाग लेती . तो विदेश की बड़ी कंपनियों को जरूर आपत्ति होती .

और ऐसे में आयोजनकर्ता भारत के सामने एक बड़ी समस्या पैदा हो जाती . इस लिए अभी इसको कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है . इस आयोजन का अस्थगित होना रूस यूक्रेन संकट के दौरान बहुत जरूरी था.

Read बनारस पहुंची Mamata Banerjee “दीदी” लोगो ने भारी संख्या में किया विरोध

देश विदेश में क्यू मचा हड़कंप

डिफेंस एक्सपो 2022 का होने वाला ये रक्षा प्रदर्शन इस बार काफी बड़े पैमाने पर होने वाला था . जिसको लेकर तैयारियां पूरी जोरों शोरों से चल रही थी . भारत के साथ साथ विदेशी कंपनियां भी इसकी तैयारी में लग चुकी थी.

और तो और वे यहां पर आकर होटल, गाड़ियां, कॉन्फ्रेंस स्कूल जैसी सारी तैयारियां की हुई थी. लेकिन 6 दिन पहले जब इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया . तो सारी डिफेंस कंपनियों में बड़ी निराशा छा गई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता भारत भूषण बाबू ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल हो रही कंपनियों को रसद समस्याओं (logistic problems) का सामना करना पड़ रहा है.

इस लिए इसे अस्थगित किया जा रहा है . इसमें भारत के साथ साथ और अन्य विदेशी कंपनियां जो की इस बार गुजरात में होने वाले डिफेंस एक्सपो 2022 में भाग ले चुकी थी , और उसकी तैयारियों में जुट गई थीं . ऐसी कंपनियों को काफी नुकसान पहुंचा है .

भारत सरकार ने इस डिफेंस एक्सपो को कुछ ही दिनों के लिए स्थगित किया है .रूस और यूक्रेन के मामले शान्त होते ही भारत सरकार इस डिफेंस एक्सपो की नई तारीख तय करेगी।


https://en.wikipedia.org/wiki/Defence_Exhibition_Organisation

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version