World Cup 2023 का हाई वोल्टेज मुकाबला 14 October को होने वाला है. भारत पाकिस्तान का मैच जिस पर पूरी दुनिया की नजर होती है. क्या भारत वर्ल्ड कप में फिर से पाकिस्तान को हरा पायेगा की नही यह तो मैच खत्म होने के बाद पता चलेगा। लेकिन हर कोई जानना चाहता है की पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में शुभमन गिल की वापसी हो पाएगी या नहीं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शुभमन गिल पूरी तरीके से फिट है और पूरा चांस है की कल वह मैच में वापसी करेंगे.
भारत पाकिस्तान मैच में बारिश डाल सकती है खलल
विश्वकप का इतना बड़ा मैच हो और बारिश की वजह से मैच खराब हो जाये तो दिल से बुरा लगता है. इसलिए हर क्रिकेट प्रेमी मौसम की जानकारी पहिले रखते है. भारत पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में होना है और वहाँ कल मौसम साफ रहेगा धूप खिली रहेगी. इसलिए क्रिकेट फैन्स बेफिक्र रहे और कल के मैच का पूरा आनंद उठा सकते है.Shardul Thakur ने लिया World Cup 2023 का सबसे खतरनाक कैच
दोनों टीम टॉप पर
अभी तक दोनों टीम अपने दोनों मैच जीत चुकी है. हमेशा की तरह इंडिया पाकिस्तान का मैच कांटे का रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच में शानदार शतक लगा के फॉर्म में आ चुके है. वही विराट कोहली पिछले मैच में अर्धशतक लगा के साबित कर दिये है कि वह हमेशा की तरह बड़े मैच के खिलाड़ी है.बात करे पाकिस्तान की तो पिछले मैच में रिज़वान ने अपनी टीम को शतक लगा के मैच जिताया था. दोनों टीम मजबूत है. मैच कांटे का होने पूरा चांस है. कौन मारेगा बाजी यह मैच की आखिरी गेंद निर्यण करेगा।
स्पेशल होगा ind-pak मैच
भारत पाक मुकाबले से पहिले स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम होंगे जिसके भारत के बड़े सेलिब्रिटी शामिल होंगे. बॉलीवुड, साउथ के हीरो भी अपना परफॉरमेंस देंगे.
आप कितना उत्साहित है इस high voltage मुकाबले को लेकर कमेंट्स में ज़रूर बताये