और भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri Industry ) के कलाकारों के फैन भी देश विदेशो में पाए जाते है .
अभी हाल ही में खेसारी लाल यादव की जापान से आई एक फीमेल फैन (Female fan) ने सब को चौंका कर रख दिया.
जापान से आई खेसारी लाल की फीमेल फैन जब खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav Fan) से मिली तो भावुक हो कर इनसे लिपट कर रोने लगी . खेसारी लाल यादव की फिमेल फैन ने रोते हुए यह कहा कि मैं 8 साल की उम्र से ही आपकी फैन हूं.
मैं अपने हाथों पर आपका टैटू भी बनवाई हूं। मैं आपको भगवान की तरह मानती हूं। खेसारी लाल यादव की वह फीमेल फैन ने रोते हुए कहा कि जब मैं आपका टैटू अपने हाथों पर बनवाई . तो लोग उस टैटू को देखकर मुझे गाली देते थे. न जाने क्या-क्या बोलते थे , कि तू पागल हो गई है तुझे जरा सी भी है अकल नहीं .हमें जलील करते थे .
Read More Pawan , Akshara & Khesari Lal Controversy: भोजपुरी में नया विवाद
फैन खेसारी के लिए दे सकती है जान
खेसारी लाल यादव की फीमेल फैन यह बोली की सर मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं .
आपके लिए जान भी दे सकती हूं . ऐसा उसने लाइव चलती वीडियो में बोला. जो कि हर किसी को चौंका देगा .
जब खेसारी लाल यादव ने अपने इस फैंस से मुलाकात की तो वह भी भावुक हो गए . जाहिर सी बात है की जब कोई इतना चाहने वाला फैन मिल जाए तो हर किसी की आंखों में आंसू आ ही जाएंगे . ऐसे में खेसारी लाल यादव भी भावुक हो गए और अपने उस फीमेल फैन को गले से लगा लिया .
खेसारी लाल यादव से जब वह नेपाली लड़की मिली तो पहले तो रोने लगी .फिर खुशी से झूम उठी. बोली की मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आज मैं आपसे मिल रही हूं. और बोली आपको आठ वर्ष की उम्र से ही देख रही हूं और आपकी फैन हो चुकी हूं।
आज मुझे विश्वास नहीं हो रहा की मैं आपसे मिल रही हूं.
जैसा की कोई बड़ी चुनौती तय करने के बाद हर किसी को विश्वास नहीं होता.
वैसी ही हालत उस लड़की की थी. समय कम होने की वजह से खेसारी लाल यादव उस लड़की से मिले.और जाते जाते उसके साथ शार्ट वीडियो ( Short Video Reels ) भी बनाया।