सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।काफी दिनों से चर्चे में चल रही सलमान की टाइगर सीरीज की 3 पार्ट का ट्रेलर (Tiger 3 Trailer) आखिरकार रिलीज हो गया। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ‘टाइगर ३’ में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। फिल्म 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Tiger 3 Trailer Review
फिल्म का ट्रेलर देखकर ये तो तय है कि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ एक मसाला और फुल एंटरटेनिंग फिल्म होगी। ये बात इसका ट्रेलर साफ-साफ साबित कर देता है। 2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर में हम आप अंदाजा लगा सकते है की कहानी का विषय क्या है| फिल्म के डायरेक्टर Aneesh Sharma ने ट्रेलर में फैमिली रोमांस, देशभक्ति को एक साथ दिखाने का काम बहुत ध्यान से किया है। सलमान फिल्म में साफ साफ बोल रहे है की मैं अपनी फैमिली और मुल्क को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता हूँ।
भाई जान की मूवी में आपको एक्शन भरपूर मिलेगा। ट्रेलर में VFX भी देखने को मिल रहा है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक एक नंबर का है। सलमान खान की मूवी हो और उसमें मारधाड़ ना हो ऐसा कैसे हो सकता है.
Bigg Boss 17: 90 दशक की हॉट अदाकारा Mamta Kulkarni की एंट्री
Tiger 3 पैसा वसूल मूवी
ट्रेलर का इंतजार लोगो को बेसब्री था। अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है। लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है| दर्शको को tiger 3 trailer खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया के हिसाब से इस ट्रेलर को पॉजिटिव रिव्यू मिले है। अब यह फिल्म क्या box office पर कमाल कर पाएगी यह तो समय बतायेगा। लेकिन फिल्म का ट्रेलर देख कर लग रहा है की यह फिल्म पैसा वसूल साबित हो सकती है।