Bhojpuri Film: वैसे तो दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) इन दिनों आजमगढ़ में चुनाव जीतने के बाद सांसद की कुर्सी संभालने वाले हैं. अभी कुछ वर्ष जनता की सेवा में लगे रहेंगे इसलिए भोजपुरी इंडस्ट्रीज (Bhojpuri Industry) को इतना वक्त नहीं दे पाएंगे. लेकिन मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने जवाब में बताया कि वह 15 नई फिल्में तैयार कर चुके हैं. जो समय-समय पर रिलीज होती रहेंगी. इसलिए उनके फैंस को उदास होने की कोई जरूरत नहीं है. दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्में (Nirahua Ki Film) वैसे ही रिलीज होंगी जैसे पहले के दिनों में हुआ करती थी।
हम आपको आज बताएंगे दिनेश लाल यादव निरहुआ की तीन ऐसी पुरानी फिल्में (Dinesh Lal Yadav Nirahua Top 3 Movie) जिन्हें देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. अक्सर निरहुआ की फिल्में सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से ही बनाई जाती है. जिनकी कहानियां भी काफी अच्छी होती हैं।
1. निरहुआ हिंदुस्तानी 2
Nirahua Hindustani 2: दिनेश लाल यादव निरहुआ की पहली फिल्म है निरहुआ हिंदुस्तानी 2 जोकि एक पारंपरिक फ़िल्म है जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. इस फिल्म में आपको दिनेश लाल यादव के साथ भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व यामिनी सिंह नजर आएंगी। Bhojpuri: खेसारी लाल यादव ने कैसे भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को पछाड़ा
2. परिवार (Pariwar)
निरहुआ की दूसरी फिल्म है “परिवार” जिसके नाम से ही लग रहा है कि यह फिल्म एक परिवार के ऊपर बनाई गई है. यह फिल्म देखने के बाद आपकी आंखें भर आएंगी. बता दें कि इस फिल्म में आपको दिनेश लाल यादव के साथ पाखी हेगड़े नजर आएंगी।
3. बॉर्डर
Border: दिनेश लाल यादव निरहुआ की तीसरी और लास्ट फिल्म है बॉर्डर जो कि एक देश भक्ति फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है. किस तरह से हमारे जवान बॉर्डर पर अपने देश की रक्षा करते हैं. यह फिल्म भी एक मार्मिक फिल्म है. जोकि हम सबके अंदर देश भक्ति जगाती है. देश पर शहीद होने वाले हर भारत मां के सपूतों को नमन है. इस फिल्म में आपको निरहुआ के साथ और भी कई अभिनेता नजर आएंगे। निरहुआ के चुनाव जीतने के बाद आम्रपाली दुबे ने गाया गाना “अखिलेश हुए फरार निरहुआ डटल रहे”
Nirahua की यह तीन सुपरहिट Movie आप को Youtube पर फ्री में देखनें को मिल जाएगी