Viral Video: भोजपुरी सिनेमा के पुराने गाने वाकई में कमाल के होते थे.ऐसा ही एक गाना इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है.जिसका टाइटल है जब से बोलेली कोइलरिया (Jabse Bole Koilariya Song).यह गाना भोजपुरी फिल्म हीरो नंबर वन Hero No 1 का है. जिसमें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हॉट अक्षरा सिंह (Hot Akshara Singh) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.इस गाने में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव प्यार की सारी हदें पार कर देते हैं. और एक दूसरे के साथ जमकर रोमांस करते हैं।
अक्षरा खेसारी ने Video में की सारी हदें पार
khesari Lal Yadav & Akshara Singh का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद दर्शकों का मूड बन जा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव अक्षरा सिंह के सीने से सट कर खूब रोमांस करते हैं. और अक्षरा सिंह भी खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. और खेसारी लाल यादव की गोद में लेट कर खूब रोमांस करती हैं। वर्ष 2022 का भोजपुरी जगत का सबसे बड़े गायक कौन ?
इस गाने को भोजपुरी फिल्म हीरो नंबर वन के लिए शूट किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल यादव व कल्पना जी ने गाया था. इस गाने को अपनी कलम से आजाद जी ने लिखा था. और इसे म्यूजिक से सजाया था घुंघरू जी ने. यह गाना वेव म्यूजिक Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना अभी तक 5 Million व्यूज क्रॉस कर चुका है. और इसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।आपको बता दे अक्षरा खेसारी एक बार फिर से धमाल मचाने वाले है. उनका एक लेटेस्ट सोंग पानी पानी बहुत ही ज़्यादा पसंद आया था.
Read More : भोजपुरी इंडस्ट्री का नंबर वन सिंगर कौन है 2022 ?