भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Hot Actress Akshara Singh) इन दिनों अपने आपको और भी ज्यादा हॉट और सेक्सी बनाने के लिए खूब मेहनत कर रही है.बता दें की “Dream girl” अक्षरा सिंह (Akshara Singh Dream Girl) वैसे ही इतनी खूबसूरत हैं. हर कोई उनका दीवाना है. इसके बाद भी वो अपने आप पर कड़ी मेहनत कर रही हैं।
बता दें की हाल ही में “Dream girl” अक्षरा सिंह ने अपने शोसल मीडिया अकाउंट से एक जिम का वीडियो शेयर किया है.जिसमे वो ग्रीन कलर की टीशर्ट और ब्लैक कलर के शॉट्स में नजर आ रही हैं.उनका यह हॉट जिम शॉट्स वाला लुक देखने के बाद उनके fans अपनी अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। एक fans ने तो कॉमेंट्स में बिहार की शेरनी तो एक ने लिखा “sexy look doll” आपको बता दे दिन पर दिन अक्षरा सिंह की लोकप्रियता बढ़ती चली जा रही है और भोजपुरी की नम्बर 1 heroine भी मानी जाती है . इनके गाने million में जाते है . और Instagram पर अभी तक 4.6 Million Followers है जो भोजपुरी में सबसे ज़्यादा fan following अक्षरा सिंह के पास है.
अक्षरा सिंह इस पोस्ट को साझा करते हुए कहा था की अब वह अपने फैंस के लिए कुछ बड़ा और नया करने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने योग दिवस को भी चार तस्वीरे अलग अलग एंगल से पोस्ट किया था .जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा था. की योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाइए .
यह भी पढ़े: Bhojpuri Viral: Pawan Singh के साथ Romance करते दिखी निरहुआ की Amrapali