द कश्मीर फाइल्स ( The Kashmir Files ) हिंदी सिनेमा की आज तक की सबसे अलग लेवल की फिल्म है . यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है . इस फिल्म के माध्यम से कश्मीर में 19 जनवरी 1990 में हुए उस हिंसावादी दंगे को दिखाया गया है .
जिसमें हिंदू का शिकार कर लिया गया . कश्मीरी हिंदूओ पर अत्याचार किए गए . उनकी बहन बेटियों के साथ बलात्कार किए गए. ना जाने कितने कश्मीरी पंडितों को गोलियों से छलनी कर दिया गया. कश्मीर में हिंदू का इस तरह शोषण किया गया, कि उन्हें कश्मीर छोड़के भागना पड़ा.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)ने द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से इंकार कर दिया
कपिल शर्मा शो ( Kapil Sharma show) टेलीविजन का सबसे बड़ा शो है . इस बात को बिल्कुल भी मना नहीं किया जा सकता . बॉलीवुड में तो यहां तक भी माना जाता है की अगर आपको अपनी फ़िल्म को सुपरहिट कराना है तो कपिल के शो में माथा टेकना ही पड़ेगा. बॉलीवुड की हर बड़ी फ़िल्म का प्रमोशन कपिल शर्मा के शो में होता ही है . इसके बावजूद भी द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show ) में नही किया जा रहा .
जब यही बात एक शक्स ने कपिल शर्मा को ट्वीटर पर टैग करते हुए फ़िल्म के डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री (Vivek agnihotri) से पूछी तो विवेक अग्निहोत्री ने इस पर जो जवाब दिया वो वास्तव मे सबको हैरान कर देने वाला है.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा की मैं खुद कपिल शर्मा का फैन हूं . लेकिन ये सच है की उन्होंने मुझे अपने शो पर बुलाने से मना कर दिया. क्युकी हमारी फ़िल्म में कोई बड़ा स्टार नही है . बॉलीवुड में नॉन स्टार डायरेक्टर,राइटर,और एक्टर को किसी लायक नहीं समझा जाता.
यही वजह है की कपिल शर्मा को लोग ट्रोल कर रहे हैं . और शो के प्रोड्यूसर सलमान ख़ान को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है.
साथ ही लोग कपिल शर्मा के शो को बाईकाट (Kapil Sharma Show Ban) करने की मांग कर रहे है और पब्लिक खुद फ़िल्म के प्रमोशन करने में जुट गई है.
फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पे खूब सुर्खियां बटोर रही है
( The Kashmir Files ) द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर छा रही है . पब्लिक इसे खूब सपोर्ट कर रही है . आपको बता दें की द कश्मीर फाइल्स को रिलीज़ करने के लिए अच्छी स्क्रीन नहीं मिली इसके बावजूद भी दा कश्मीर फाइल 14 करोड़ में बनी फ़िल्म ने पहले ही दिन 4 करोड़ 25 लाख से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.
The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) जी है . जिन्होंने अपने इंटरव्यू कहा की इस फ़िल्म की कहानी में कोई छेड़ छाड़ नहीं की गई है . उन्होने बताया कि वो कश्मीर से भगाएं गए ऐसे बहुत से लोगो को बुला कर उनसे इस घटना की सच्चाई पूछी. वहा वो सब लोग गए जो इंसाफ की आस में आज तक बैठे है . उन्हें आज भी उम्मीद है की उन्हे इंसाफ मिलेगा.
वहा वो लोग आए जो कश्मीर में हुए हिंसावादी घटना में अपना कुछ ना कुछ खो दिए थे . किसी ने अपनी बेटी तो किसी ने अपनी पत्नी तो कोई अपना बेटा तो कोई अपनी मां और कई लोगो का तो अब कुछ छिन गया था.
इस फ़िल्म में वही दिखाया गया है जो हकीकत में कश्मीर में हिंदुओ के साथ हुआ था . ये फ़िल्म आपको झकझोर के रख देगी. इस फ़िल्म में बताया गया है की कैसे कश्मीर में हिंदुओ के बहन बेटियों के बलात्कार किए गए . कैसे किसी के बेटे को काट के फेंक दिया जा रहा था. लेकिन तब कोई प्रशासन कोई मीडिया नहीं देख सका सब लाचार हो गए थे.
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है
आपको बता दें The Kashmir Files Movie सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. ज्यादातर लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ही वह इस फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं . इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों ने तो मोदी जी से ट्विटर के माध्यम से देशभर में फिल्म को टैक्स फ्री करने की भी मांग की. जिस से देखा जा सकता है की फिल्म को रिलीज होने के लिए भले ही अच्छी स्क्रीन नहीं मिली इसके बावजूद भी फिल्म की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है . आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए।
और इस फिल्म को जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है वह वास्तव में बहुत बड़ी बात है. द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने मोदी जी के साथ वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है की –
” हमारे माननीय प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत खुशी हुई और जिस चीज ने इस बात को और भी खास बनाया है वह है मोदी जी के इस फिल्म को लेकर सराहना और नेक शब्द शब्द हमने पहले कोई फिल्म बना कर ऐसा गर्व महसूस नहीं किया था”
सिनेमा हॉल का क्या है हाल
भले ही इस फिल्म को द कपिल शर्मा शो में प्रमोट नहीं किया गया. भले ही इस फिल्म को रिलीज होने के लिए अच्छी स्क्रीन नहीं दी गई इसके बावजूद भी यह फिल्म बॉलीवुड सिनेमा में तहलका मचा कर रख दिया है . सिनेमा हॉल में भीड़ की भीड़ इस फिल्म को देखने पहुंच रही है . The Kashmir Files फिल्म के लिए लोगों की ऐसी दीवानगी देखकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर और एक्टर हैरान है कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है . इसके बावजूद इस फिल्म को बॉलीवुड की तरफ से अब समर्थन मिलना शुरू भी हो गया है.
बड़े बड़े सितारे आए फिल्म के समर्थन में
आपको बता दें कि बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स के बड़े-बड़े चेहरे भी अब इस फिल्म के समर्थन में उतर रहे हैं . बॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने भी इस फिल्म का खुलेआम समर्थन किया है . उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि अगर आप हिंदुस्तानी हो तो इस फिल्म को जरूर देखें. इसके साथ ही सतीश कौशिक ने भी इस फ़िल्म की तारीफ की है.
इसके बाद क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है .
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files ) में अपने साथ रिलीज हुई . प्रभास की फिल्म राधेश्याम (Radhe Shyam) को पछाड़ दिया है . द कश्मीर फाइल्स मात्र 14 करोड़ की लागत में बनी फिल्म है . Film पहले ही दिन 4 करोड़ 25 लाख की कमाई की है . उम्मीद है कि यह फिल्म 2 से 3 दिन में अपनी पूरी लागत निकाल लेगी . हालांकि यह काफी हैरानी की बात है कि इतने कम स्क्रीन में रिलीज हुई है इस फिल्म को जनता का इतना प्यार मिल रहा है .
इसके साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं.