Ind vs Afg match: वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो गया. 11 October को भारत अपना दूसरा मैच अफ़गानिस्तान के साथ खेल रही है. हार्दिक पण्ड्या के ओवर में अफ़गानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज Gurbaz का बाउंड्री लाइन पर शार्दूल ठाकुर ने कैच लपक लिया. यह कैच इतना आसान नहीं था.इस शानदार कैच से शार्दुल ठाकुर X(Twitter) पर ट्रेंड करने लगे.
हार्दिक पण्ड्या विराट हुए shocked
World Cup 2023 का सबसे बेस्ट कैच लेने वाले शार्दूल ठाकुर को हार्दिक ने मस्ती के मूड में गला दबा के शाबाशी दिया. विराट कोहली भी इस कैच को देखने के बाद चौक गये. ग़ुर्बाज का ख़तरनाक कैच लेने पर शार्दूल ठाकुर को पूरी टीम ने खूब शाबाशी दी. भारत के आलराउंडर प्लेयर शार्दुल को सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है.लोग ट्विटर पर लिख रहे है की tournament का सबसे बेस्ट कैच हो सकता है. Prayagraj Air Show 2023 || Indian Air Show 2023 || MIG-21,C17,Sukhoi Mki-30
भारत का दूसरा मैच जितना जरुरी
भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया को 6 Wickets से हराया था. इंडिया अपने दूसरे मैच को जीत के टॉप पर बने रहना चाहेगी। भारत अभी चौथे स्थान पर है.अगर आज का मैच भारत जीत जाएगी तो 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जायेगी।