Tiger 3 Movie: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज होने वाली है। फैंस को भाईजान की फिल्म बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन आपको बता दे टाइगर ३ रिलीज होने से पहिले ही फ्लॉप हो गयी,अब आप सोच रहे होंगे ऐसे कैसे। तो चलिए हम आपको बताते है क्यों ऐसा बोला जा रहा है की फिल्म फ्लॉप है।
tiger 3 advance booking
सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ की एडवांस बुकिंग की बात की जाये तो पठान जवान और ग़दर से बहुत कम है। मूवी की एडवांस बुकिंग में सिर्फ ६ लाख टिकट्स बुक हुए है। जिससे इसकी पहिले दिन की कमाई का अनुमान है सिर्फ 25 करोड़ रूपए है।जो पठान मूवी के ५०% से भी कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होगी। इसलिए ट्विटर (X ) पर इस फिल्म को फ्लॉप का टैग दिया जा रहा है। शाहरुख़ खान की पठान ने पहिले ही दिन 35 करोड़ की एडवांस बुक से कमाई की थी। क्या सलमान शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे यह फिल्म रिलीज पर पता चल जायेगा।
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna Angry Reaction on Zara Patel Viral deepfake video
tiger 3 movie star cast
सलमान खान (Salman Khan) के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विलेन के अभिनय में इमरान हाशमी (Imran Hashmi) नज़र आने वाले है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद किये है। सलमान कैटरीना की जोड़ी (Salman katrina) वैसे भी सुपर डुपर हिट है। अब यह जोड़ी इस फिल्म में क्या कमाल की है यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। अभी इस फिल्म के रिव्यु की बात करें तोह पॉजिटिव है। टाइगर ३ में कैमियो रोल में ऋतिक रोशन और शाहरुख़ खान नज़र आने वाले है जिसकी वजह से इस फिल्म को और लोग देखने के लिए उत्साहित है।