Punjabi Song: मेहनत अगर शिद्दत से की जाए तो सफलता जरूर मिलती है.जी हां मैं बात कर रहा हूं “52 गज का लहंगा” से हिट हुई हरियाणा की बेटी रेणुका पवार की, Renuka Panwar अपने नए गाने “Chakki Niche Bhoot” को लेकर फिर से चर्चा में बनी हुई है. रेणुका पवार का भूत वाला गाना पब्लिक को काफी पसंद आ रहा है।
जैसा कि हम सब जानते हैं रेणुका पवार पारंपरिक गाने गाने के लिए मशहूर हैं. इनके गाने में अश्लीलता नाम की कोई चीज नहीं होती हैं. इसे आप परिवार वालों के साथ बैठकर सुन सकते हैं. रेणुका पवार के इस गाने “चक्की नीचे भूत” का हिट होने का एक कारण यह भी है , कि विडिओ में मॉडल के तौर पर हरियाणा की टॉप मॉडल और युवा दिलों की धड़कन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बतौर अभिनय करती नजर आ रही है और अपने लटके झटके से लोगों के होश उड़ा रही है।
यह भी पढे: SYL: Sidhu Moose Wala new song ने बनाया record
आपको बता दें कि रेणुका पवार और सपना चौधरी का यह गाना (Sapna Choudhary, Renuka Panwar New Song) सोनोटेक म्यूजिक (Sonotek Music) के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. जो अभी तक 2 मिलीयन व्यूज क्रॉस कर चुका है. यह गाना यूट्यूब के 11 वे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को राकेश जी ने लिखा है और इसे अपनी म्यूजिक से सजाया है अमन झाजी ने।