Dunki Movie Update: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्में डंकी का क्रेज सर चढ़ के बोल रहा है। जवान पठान ब्लॉकबस्टर देने के बाद डंकी भी बॉक्सऑफिस पर कमाल करने के लिए रेडी हो गयी है। आपको बता दे किंग खान की आने वाली फिल्म डंकी का जोर-जोर से प्रचार प्रसार हो रहा है।
इस फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो गया है जिस गाने को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म चर्चे पर तब और ज्यादा आ गयी है जब इस फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी (Raj Kumar Hirani) ने अपनी फिल्म के बारे में बयान दिया है।
डंकी बनेगी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली मूवी
डंकी फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी सर ने अपनी फिल्म का क्रेज और ज्यादा बढ़ दिया है। आपको बता दें कि एक सूत्रों के हवाले से पता चला है कि डंकी गाने के शूट के समय इनका एक फैन आकर बोलता है कि सर मैं आपकी मूवी 3 idiots को मैं 100 बार देखा चूका हूँ। इस पर राजकुमार हिरानी सर बोलते हैं कि तुमने अगर 3 इडियट को सौ बार देखा है तो डंकी मूवी को तुम 120 बार देखोगे। इस बयान के सामने आते ही इस फिल्म को लेकर और ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है।
यह भी पढ़े: Tiger 3 Movie: सलमान खान की टाइगर ३ रिलीज होने से पहिले हो गई फ्लॉप
3 इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाला डायरेक्ट अगर कह रहा है कि इस फिल्म को भूल जाओगे। एक बार अगर डंकी देख लिया तो। अब आप अंदाजा लगा सकते है कि फिल्म की कहानी में कितना ज्यादा दम होगा और इस कहानी को किस लेवल का बनाया गया होगा। आप कमेंट्स में अपनी राय बताइये की क्या आमिर खान की 3 इडियट्स को पीछे कर पायेगी शाहरुख खान की डंकी।