राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के 3 वर्ष पूरे होने पर भारत मंडमप में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा,शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है इसीलिए पारंपरिक ज्ञान ,आधुनिक ज्ञान और भविष्य की तकनीक ज्ञान के संगम के रूप में सरकार The New Education Policy पर काम कर रही है.
जिसके तहत CBSE प्रत्येक स्कूलों में एक पाठ्यक्रम लागू होगा. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों में संवाद अवन मनोविज्ञान को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मातृभाषा पर आधार किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में ज्यादा वही देश विकसित हैं जो अपनी भाषा के साथ बढ़ रहे हैं,पीएम मोदी के अनुसर यह शिक्षा नीति उन लोगों को खास ध्यान में रखते हुए बनाई गई जो अंग्रेजी बोलना नहीं जानते इसके कारण उनका यह उनकी प्रतिभा का कभी ना कभी अपमान हुआ है ! राष्ट्रीय शिक्षा नीति अपमान की भावना को पीछे छोड़ेगी और नई शुरुआत करेगी.
NEP मैं 10 + 2 शिक्षा प्रणाली की जगह. 5+3+3+4 शिक्षा प्रणाली को लाया जाएगा ऐसे देश के युवाओं में शिक्षा के प्रति एक नई रुचि जावेगी जो मातृभाषा को आगे बढ़ाएगी.