भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव (Pawan Singh & Khesari Lal Yadav) के बीच हमेशा मुक़ाबला चलता रहता है. यही वजह है की ठीक ऐसा ही एक और मुकाबला फिर से इन दोनों स्टारो के बीच (Pawan Vs Khesari) में देखने को मिला है।
पवन की लकीर पर चल रहे हैं खेसारी लाल यादव
पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस बार कुछ अलग करने के लिए भोजपुरी सुपरस्टार गायिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ गाना गाया. जिसका टाइटल है “साटा के पैसा”(Sata ke paisa) जो की एक “आइटम सॉन्ग” है. जिसे निक्की निहाल जी ने लिखा है. और प्रियांशु सिंह ने अपनी म्यूजिक से इस गाने को सजाया है गाने का वीडियो भी काफी अच्छा बना हुआ है.
लेकिन पवन सिंह ने जब शिल्पी राज के साथ गाना गाया तो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी भोजपुरी सुपरस्टार गायिका प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के पास पहुंच गए. और प्रियंका सिंह के साथ गाना भी गाया. जिसका टाइटल है. “नथुनियां” Nathuniya आपको बता दें, की इस गाने को लिखने के साथ -साथ इस गाने में म्यूजिक भी कृष्णा बेदर्दी जी ने ही दी है. और यह गाना एक “आइटम सॉन्ग” है.गाने की क्वालिटी भी काफी अच्छी है. लेकिन इन दोनों स्टारों का गाना जब रिलीज हुआ.
यह भी पढ़े: Pawan Singh और Shlipi Raj का लगन वाला गाना साटा के पईसा रिलीज
तो दोनों में बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. दोनो स्टारो के फैन एक दूसरे की बड़ाई करते हुए नज़र आए .लेकिन अगर देखा जाए तो खेसारी लाल यादव फिर से पवन सिंह की खींची लकीर पर ही काम कर रहे हैं।
पवन खेसारी की लड़ाई
बता दे, कि भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच में फिर से एक मुकाबला उनके ही गानों के द्वारा देखने को मिल रहा है. आपको बता दें की 1 मई 2022 को पवन सिंह का एक एल्बम रिलीज होता है जिसका टाइटल साटा के पैसा “Sata ke paisa” है. जो की शुभ लाभ फिल्म के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.
जिसका टाइटल है “नथुनिया” अगर इसके वीडियो का व्यूज देखे तो अभी 5 मिलियन के आसपास है.वही खेसारी लाल यादव का गाना 2 मई 2022 को हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होता है.और आज इसका व्यूज लगभग 10 मिलियन की आसपास है. अब यहां लोग कह रहे हैं. की खेसारी लाल यादव पवन सिंह के आगे चल रहे हैं.
जबकि उनका गाना पवन सिंह के गाने के एक दिन बाद रिलीज हुआ. फिर भी आज खेसारी लाल यादव पवन सिंह के आगे है. तो आइए हम आपको बताते हैं. कि आखिर कौन आगे है.और कौन पीछे (Pawan Vs Khesari).
Pawan Vs Khesari: पवन खेसारी में कौन चल रहा है आगे
आपको बता दें कि, खेसारी लाल यादव का गाना “नथुनिया” डायरेक्ट वीडियो रिलीज हुआ. जबकि पवन सिंह का गाना “साटा के पैसा” का पहले ऑडियो रिलीज हुआ. उसके बाद उसका वीडियो रिलीज हुआ.
अगर खेसारी लाल यादव के गाने “नथुनिया” के व्यूज की बात करें तो लगभग 10 मिलियन के आसपास इसका व्यूज है. लेकिन अगर पवन सिंह के गाने “साटा के पैसा” गाने के ऑडियो और वीडियो के व्यूज की बात करें तो लगभग 13 मिलियन की आसपास है. लेकिन अगर नियमानुसार देखा जाए तो पवन सिंह अभी 3 मिलियन से आगे चल रहे हैं।