भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसका टाइटल है गइल चार पैक अंदर बन गईल सिकंदर बता दें कि यह गाना पवन सिंह की फिल्म सरकार राज Sarkar Raj का एक आइटम सॉन्ग है जिसमें पवन सिंह रानी चटर्जी ( Pawan Singh Rani Chatterjee Item Song) के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
पवन सिंह फिल्म सरकार राज का गाना इन दिनों काफी धमाल मचा रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं वैसे तो पवन सिंह (Pawan Singh Song) के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं और यूट्यूब पर भी ट्रेंड करते रहते हैं. लेकिन इन दिनों पवन सिंह की फिल्म सरकार राज का एक गाना सोशल मीडिया पर viral हो रहा है जिस गाने में पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ( Pawan Singh & Rani Chatterjee Dance) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह सॉन्ग एक आइटम सॉन्ग है जो की Wave Music के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
इस गाने में आपको पावर स्टार पवन सिंह और रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी के कई Actor और Actress नज़र आएंगे. गाने में पवन सिंह रानी चटर्जी से कहते हैं ना पूछा हई कौन हमके कहेला दुनिया डॉन तब रानी चटर्जी पवन सिंह से कहती हैं गइल चार पैक अन्दर ता बन गइला सिकन्दर इसी पंच लाइन लोगो को खूब पसंद आ रही है. फिल्म सरकार राज के किस गाने को विनय बिहारी जी ने लिखा है और मधुकर आनंद जी ने गाने को अपनी म्यूजिक से सजाया है. इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह इंदू सोनाली जी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है।