भोजपुरी होली गाना “व्हाइट व्हाइट लहंगा” (White White Lahanga) गाने के साथ धमाल मचाने आए पवन सिंह और प्रियंका सिंह (Pawan Singh & Priyanka Singh) का होली गाना ( Holi Song) बड़ी तेज़ी से हो रहा वायरल .
पवन सिंह और प्रियंका सिंह का इस वर्ष का पहला भोजपुरी होली गाना जिसका टाइटल है “व्हाइट व्हाइट लहंगा” जो की आज सुबह (06/03/2022) को ही शुभ लाभ फ़िल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। जो की रिलीज होते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया. और दो घण्टे के भीतर ही इसने 1 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर दिया. जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है।
Pawan Singh & Priyanka Singh का White White Lahanga गाने का वीडियो आप देख सकते है
भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी मधुर आवाज और एक्टिंग का लोहा मनवा चुके पवन सिंह इस बार होली के सीजन में फिर से धमाल मचाना शुरू कर दिए हैं. हाल ही में शुभ लाभ फ़िल्म के यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और प्रियंका सिंह का गाना “व्हाइट व्हाइट लहंगा” गाने से सब का मन मोह लिए हैं . हर बार की तरह इन्होंने इस बार भी फिर से नया रिकॉर्ड ( New Record Song )बनाया है।
यहाँ भी पढ़े Nirhua और Amrapali Dubey की जोड़ी 2022 की होली में मचाएँगे गर्दा
क्या पवन सिंह २०२२ के होली में फिर बनाएंगे रिकॉर्ड ..?
Pawan Singh अपनी मधुर आवाज के लिए बॉलीवुड में भी जानें जाते हैं . सोनू निगम और गुरु रंधावा जैसे सिंगरो ने
पवन सिंह की मधुर आवाज की खूब सराहना कर चुके है.इसके साथ ही बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) जी पॉवर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) के साथ एक भोजपुरी छठ गाना भी किया है जिसमे उन्होंने गाने को गाया भी है और उसके वीडियो में भी नज़र आए हैं . पवन सिंह अपने बेहतरीन आवाज के लिए भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri Cinema) से लेकर बॉलीवुड तक चर्चा में बने रहते हैं
पॉवर स्टार पवन सिंह और प्रियंका सिंह के इस नए होली गाने “व्हाइट व्हाइट लहंगा” के वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की सुपर स्टार अभिनेत्री स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) जी अपनी अदाओं और अपने खूबसूरत डांस से लोगों को कायल बना रही हैं . स्मृति सिन्हा भोजपुरी सिनेमा की बहुत सारी फिल्मों में मेन लीड में काम करती रही हैं .
वह एल्बमों में बहुत कम ही नज़र आती हैं वही पॉवर स्टार पवन सिंह भी गाने में कुछ नए लुक में नज़र आ रहे हैं . और वह खूबसूरत एक्टिंग और मधुर आवाज से सबका दिल जीत रहे हैं. पॉवर स्टार पवन सिंह और प्रियंका सिंह का यह होली गाना ( Pawan Singh & Priyanka Singh Holi Song 2022 ) एक रोमांटिक गाना है.जिसमे पवन सिंह मशहूर अभिनेत्री स्मृति सिन्हा के साथ रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।
व्हाइट व्हाइट लहंगा गाने बजट ( White White Lahanga Song Budget)
इस गाने को बहुत ही खूबसूरत लोकेशन (Location) पर शूट किया गया है . जो की वीडियो में चार चांद लगा रहा है. इस गाने का बजट भी भोजपुरी सिनेमा के गानों से कई गुना ज्यादा है जो की वीडियो में भी नज़र आ रहा है । यह पवन सिंह और प्रियंका सिंह का पहला होली गाना था . जबकि और सिंगरों ( Bhojpuri Singer) के ढेर सारे गाने आ चुके हैं .
लेकिन आपको बता दे की पॉवर स्टार पवन सिंह में एक बहुत ही अच्छी बात है की यह गाने की क्वांटिटी पर नहीं बल्कि गाने की क्वालिटी पर ध्यान देते हैं जो की एक अच्छे सिंगर की खूबी है , शायद लोग इसी लिए इन्हें और इनके गानों को खूब प्यार देते है। इसके साथ ही बहुत जल्द ही पॉवर स्टार पवन सिंह के और होली गाने भोजपुरी के और चैनलो के माध्यम से आप सबको एक के बाद एक देखने और सुनने को मिलेंगे। जिसे आप लोग अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही देते रहेंगे .
इन दिनों पवन सिंह अपने कुछ फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे . जिसकी वजह से इनका कोई भी एल्बम नहीं रिलीज हो रहा था. इनकी फिल्में इंडिया से बाहर लंदन में शूट की जा रही थी। लेकिन अब पवन सिंह अपनी फिल्मों की शूटिंग समाप्त करके लंदन से वापस इंडिया आ चुके हैं और एल्बमों की तैयारियों में जुट चुके हैं .
पवन सिंह का अगला हिट गाना कब आएगा
बहुत ही जल्द आप लोगों को अब एक के बाद एक सुपरहिट गाने (Superhit Gane) सुनने को मिलेंगे। जैसा की पवन सिंह को चाहने वाले ना केवल इंडिया बल्कि देश के कोने कोने में है, जो कि पवन सिंह के होली गानों का बेसब्री इंतजार कर रहे थे , और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है . पवन सिंह ने अपना पहला होली गाना भोजपुरी की मशहूर गायिका (Bhojpuri famous Singer) प्रियंका सिंह के साथ गाया है . जिनका ज्यादा से ज्यादा गाना केवल पवन सिंह के साथ ही आता है .तो इस बार पवन सिंह और प्रियंका सिंह की सुपरहिट जोड़ी अपना पहला भोजपुरी होली गाना “White White Lahanga” से धमाल मचाना शुरू कर दिया। जो की बहुत ही प्यारा गाना है और भोजपुरी के सभी गानों से हट के कुछ नए अंदाज़ में है और लोग इसे खूब ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं
पॉवर स्टार पवन सिंह और प्रियंका सिंह के इस नए होली गाने “White White Lahanga ” के राइटर अजय बच्चन ( Ajay Bacchan) जी है . जी हां इस गाने को अजय बच्चन जी ने लिखा है और छोटू रावत (Chotu Rawat Music Director) जी इस गाने में अपनी संगीत (Music) से सबका मन मोह रहे हैं . इसके साथ ही इस गाने को आप तक पहुंचाने में बहुत लोगों ने अपना अपना योगदान दिया है . आप सब गाने को इतना प्यार दे कर उन सब लोगों की मेहनत को सफल बना रहे हैं. लोग पवन सिंह (Pawan Singh )को इतना प्यार करते हैं शायद इसलिए पवन सिंह हमेशा कहते हैं की मेरे चाहने वाले ही मेरे भगवान है जो की उनका बड़प्पन है