Bhojpuri: पवन सिंह का हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना धनिया ये जान सुपर हिट हो गया. यूट्यूब पार व्यूज की बात करें 10 million क्रॉस हो गया है. आज के समय में अगर आपका गाना रिल्स पर वायरल हुआ तो उसको हिट होने से कोई नहीं रोक सकता. भोजपुरी के पॉवर स्टार काहे जाने वाले पवन सिंह और चाँदनी सिंह की जोड़ी में फ़िल्माया गया यह भोजपुरी गाना बहुत सारे रिकॉर्ड बना रहें है. भोजपुरी स्टार काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने कुच्ची कुच्ची खाइब कैप्शन के साथ गाने में झूमती हुई आयी नज़र पब्लिक हुए पागल.
पवन सिंह के गाने पर काजल राघवानी की लाजवाब एंट्री
भोजपुरी की बहू चर्चित हीरोईन काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से एक रील अपलोड किया है. पवन सिंह के गाना धनिया ये जान गाने पर रील बनाते दिख रही है . पवन सिंह के फैन रिल्स देखते ही कमेंट्स की बौछार कर दिये. वीडियो में काजल राघवानी बहुत हाय खूबसूरत लग रही है. साड़ी पहन के खेत में डांस करती हुई काजल रघनवानी का अंदाज़ देख कर आप पागल हों जाएँगे. पवन सिंह के गाने पर डांस करते साड़ी में जहर लग रही है काजल राघवानी
कैसे यह गाना हुआ वायरल पढ़े Dhaniya Ye Jaan गाने में Pawan Singh और Chandni Singh की जोड़ी ने मचाया धमाल
काजल राघवानी ने धनिया यें जान गाने (Kajal Raghwani Dance Video) का सपोर्ट किया है. धनिया ये जान गाने पर अभी तक लाखों रिल्स बन गये है.धनिया यह जान के गाने में फीमेल गायिका है शिल्पी राज.