पवन सिंह के इस नवरात्रि एक से बढ़ एक देवी माँ के गाने रिलीज हो रहे है. नवरात्री के चौथे दिन पवन सिंह का एक और भक्ति देवी गीत (Pawan Singh Devi Geet New) लॉंच हुआ.इस गाने को सुनने के बाद आपका दिल झूम जाएगा. आइये इनके नये गाने के बारे में जानते है.
Sajal Darbar New Song
DRS Music पर अपलोड हुआ सजल दरबार देवी गीत कुछ ही घंटों में हिट हो गया.
पवन सिंह के साथ इस वीडियो में हिमांशी सिंह एक्ट्रेस लीड रोल में है.गाने को जो भी सुन जा रहा है झूम जा रहा है. मानना पड़ेगा हर बार पवन सिंह अलग अलग फ्लेवर मार्केट में ला रहे है.इस गाने में भी अलग ही आन्नद है. इस वीडियो पर 50 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.
पवन सिंह की पत्नी ने दशहरा मेला घूमने के लिए की जिद्द Video Viral
Pawan Singh New Song
इस गाने की एक लाइन है – चुनरी में सुनरी के रूप बड़ी प्यारा लागे यह लिरिक्स आपको पूरे गाने में सबसे अच्छा लगेगा। सजल दरबार गाने (Sajal Darbar Pawan Singh) की खास बात है की इस गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी ने और म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने. इस जोड़ी ने पवन सिंह के सैकड़ों गाने (पियर फराक वाली, हरी हरी ओढ़नी, राजा जी के दिलवा) ब्लॉकबस्टर करा चुके है. पवन सिंह के साथ इस गाने में फीमेल वॉइस दी है शिवानी सिंह (Pawan Singh & Shivani Singh).
पवन सिंह का साल 2023 नवरात्री बहुत शानदार रहा है. इस बार इनके 4 गाने रिलीज़ हुए. अधहुल के फूल देवी गीत सबसे ज्यादा सुना गया इस नवरात्री पर. वेव म्यूजिक पर रिलीज दुलरी मयारिया गाना तो सीधा दिल को छू जाता है. पवन सिंह पर साक्षात देवी माँ की कृपा है। यह जो भी गाते है वह अच्छा लगने के साथ साथ दिल और दिमाग में छू जाता है.
Pawan Singh Ka Vidai Geet
पवन सिंह का इस बार देवी माँ का विदाई गीत आयेगा यह हर भोजपुरी सुनने वाला जानना चाहता है. इनके गाये हुए है आज तक जीतने भी विदाई गीत है बहुत ही पॉपुलर हुए है. इस बार इनका देवी माँ का बिदाई गीत सुनने को मिलेगा यह जानकारी नहीं मिली है. लेकिन अगर गाना आ गया तो जिस हिसाब से पवन सिंह गाने ला रहे है बिदाई गीत भी अलग लेवल का होगा.