भोजपुरी पॉवर स्टार Pawan Singh ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भोजपुरी का नंबर वन सिंगर कहा जाता है|
भोजपुरी में सबसे ज्यादा हिट देने वाले पवन सिंह का साल 2023 गजब का रहा. इस साल इनके दर्जनों गाने ब्लॉकबास्टर हुए ।
इसी बीच पवन सिंह एक बार फिर एक बवाल और बहुत ही सुंदर गीत लेके आये है |अश्लीलता से दूर और बहुत ही मधुर अवाज में परिवार के साथ सुने जाने वाला गाना लेकर आये है . पवन सिंह के साथ इस गाने में आवाज दी है शिल्पी राज (Pawna Singh & Shilpi Raj New Song ) । गाने का बोल है धनिया ये जान|
यह भी पढ़े : नहीं रहे बिरहा के भीष्म पितामह पंडित परशुराम यादव भावभीनी श्रद्धांजलि
आपको बता दें गाना रिलीज होते ही reels पर trend करने लगा। पवन सिंह का गाना धनिया ये जान (Pawan Singh New Song Dhaniya Yeh Jaan) पर अभी तक 10 हजार से ज़्यादा बन गये है . धनिया ये जान के व्यूज की बात करें तो गाने ने दो दिन में 22 lakh से ज्यादा देख जा चुका है।
इस गाने को अपनी कलम से सजाया है विजय चौहान ने । म्यूजिक दिये है विकास यादव ।
दोस्तों वीडियो में बात करें तो पवन सिंह के साथ में चाँदनी सिंह (Pawan Singh , Chandni Singh) लीड कर रही है | दोनों की ही जोड़ी पब्लिक को पसंद आ रही है. आपको यह गाना गाना कैसा लगा कमेंट्स करके बताइए