आज के समय बहुत लोग वीडियो कंटेंट बना के सक्सेसफुल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन रहे है । और देखा जाये तो लाखों क्रिएटर है जो इसकी मदद से अपना बिज़नेस भी खड़ा कर रहे है। डिजिटल की इस दुनिया में ऐसा ही एक नाम है रिया उपरेती (Riya Upreti) का जिन्होंने महज 22 की उम्र में 7 फिगर की कमाई हर महीने कर रही है ।
आज के लेख में हम आपको बतायेंगे कैसे इन्होंने 3 साल के अन्दर अपना बिजनेस सोशल मीडिया का यूज करके खड़ा किया ।
Riya Upreti का परिचय
रिया उपरेती उत्तराखंड की रहने वाली है।यह एक कंटेंट क्रिएटर है। इनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। रिया अपने कॉलेज लाइफ से ही पैसा कमाना शुरू कर दिया था। यह मिडिल क्लास परिवार की है। Iphone की शौक ने इनको Business Women बना दिया। वीडियो बनाना स्टार्ट किया और फिर लोगों को ऑनलाइन पढ़ाना स्टार्ट कर दिया । Satish K Video के Podcast में इन्होंने बताया ना मैंने कोई जॉब किया है और कभी इंटरव्यू भी नहीं दिये है। उसके बाद भी इन्होंने अपनी मेहनत से आज हर महीने 10 से 15 लाख रूपए कमा रही है। आइए हम जानते है इनके कमाई के कितने इनकम सोर्स है । read more: Business Ideas: शादी का सीजन आ रहा है कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने का शानदार समय
वीडियो कंटेंट बना कर
रिया उपरेती 19 साल की उम्र में ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने शुरू में रिल्स बनाना स्टार्ट किया। और जल्द हमारे पेज पर एक लाख फॉलोअर्स हो गयें । वहाँ से हमने ब्रांड्स से डील करना स्टार्ट किया और मेरा इनकम शुरू हो गया । आज इनके इंस्टाग्राम पर लाखों फ़ॉलोवर्स है और कई सारे पेज है ।जहां से यह अच्छा पैसा बना रही है।
डिजिटल कोर्स सेल करके
कोरोना के टाइम पर 1000 रुपए का कोर्स बना कर रिया उपरेती ने बनाया करोड़ो का बिजनेस। इन्होने मल्टीप्ल टाइप के कोर्स लांच किये। और उन्हें सेल किये और उससे इनको अच्छा मुनाफा हुआ। शुरुआत इन्होंने अपने टीचर की मदद लेके किया था। फेसबुक Ads की सहायता से इनको अच्छा लाभ हुआ ऑनलाइन कोर्स सेल करने में । पूरा इंटरव्यू आप यहाँ से देख सकते है ।
इस लेख में हमने आपको बताया की कैसे 22 साल की पहाड़न लड़की ने सोशल मीडिया की मदद (Instagram Reels) से अपना करोड़ो का बिजनेस चला रही है ।