कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अब इंडिया के पहले ऐसे इंसान बन गए हैं जो कि MCLaren GT Car के हकदार हो गये हैं। जिसकी कीमत 3.73 करोड़ रुपये से शुरू होती है। और यह सुपर कार बॉलीवुड के Hearthrob को गिफ्ट की है T-series के मालिक भूषण कुमार ने उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2 के सफलता पर . भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और किराया आधवानी ने मुख्य किरदार निभाया हैं ।
MC Laren GT कार की विशेषता :-
भूषण कुमार ने जो कार कार्तिक आर्यन को तोहफे में दिया हैं वह McLaren ऑरेंज कलर की है और इसके पहिये एकदम ग्लॉस काले रंग की हैं यह सुपर कार कार्तिक आर्यन को ब्रिटिश सुपर कार ब्रांड के ऑफिशल इम्पोर्टर इनफिनिटी कार्स ने delivery किया था।
इनफिनिटी कार ने अपने ऑफिसियल Instagram अकाउंट में कुछ पिक्चर्स भी पोस्ट किए हैं जिसमें कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार इस ऑरेंज कलर के MCLaren GT Car के साथ मे खड़े नज़र आ रहे। हैं ।भूषण कुमार ने McLaren की कार कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 2 की सफलता और लाजवाब प्रदर्शन की खुशी में दी है। ये कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर पर आर की स्पीड में जा सकती हैं। और इसकी टॉप स्पीड जो की 325 किलोमीटर पर आर की हैं। इंडिया में Mclaren GT कार की Starting प्राइस 3.73 करोड़ से होती है । और इंडिया में McLaren GT, Lamborghini Huracan EVO RWD coupe, Ferrari Roma, Austen Martin Vintage, Porsche 911 Turbo S, और Ferrari Portofino जैसी Cars को अच्छी खासी टक्कर दे रही हैं।
यह भी पढे: Maharashtra politics: महाराष्ट्र में फिर एक बार गरमाई सियासत उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने को हुए तैयार