Bigg Boss 17 शुरू होने में सिर्फ कुछ दिन रह गए है. इस बार इस शो ने शुरू होने से पहिले ही excitement ला दिया है. सूत्र की माने तो इस बार एक से बढ़ एक Contestant आने वाले है। इंडिया का सबसे बड़ा शो बिग बॉस में इस बार एक नाम ममता कुलकर्णी का भी आ रहा है. 90’s की सबसे हिट हीरोइनो में एक Mamta Kulkarni बिग बॉस 17 में भाग ले सकती है.
मुझको राणा जी माफ़ करना
इस गाने को कौन नहीं सुना है. हर एक संगीत के प्रेमी इस गाने को कितनी बार देखे और सुने होंगे। मुझको राणा जी माफ़ करना गाने से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली ममता कुलकर्णी बिग बॉस (Mamta Kulkarni Bigg Boss 17) में अपना दमखम दिखा पायेगी। यह तो बिग बॉस शुरू होगा तो पता चलेगा। अपने ज़माने की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बहुत बार कंट्रोवर्सी में रही है. जब से इनका नाम सामने आया है की इस बार बिग बॉस में ममता की एंट्री हो रही है। इनकी इंस्टाग्राम आईडी सर्च किया जा रहा है.
Mamta Kulkarni Viral Video
Bigg Boss 17 की सबसे चर्चित Contestant ममता कुलकर्णी 90s में अपने ड्रेस से लोगों के होश उड़ा देती थी. इनकी फोटोज आज भी वायरल होती है. इनकी सुंदरता और हॉटनेस से इनको पब्लिक कभी इग्नोर नहीं कर पाई. इनके हिट गाने के बारें में बात किया जाए तो ये चाँद कोई दीवाना है, तू निकला छुपा रुस्तम, चाँद सितारे, मैंने तुझे दिल दिया, दिल बर जैसे सैकड़ो गाने आज भी सुपरहिट है. इनके गाने आज भी Viral होते है.Shardul Thakur ने लिया World Cup 2023 का सबसे खतरनाक कैच
Mamta Kulkarni फ़िल्में
सलमान खान के शो Bigg boss 17 में इस बार नज़र आने वाली है 90 दशक की बहुचर्चित और बेहद खूबसूरत ममता कुलकर्णी। इस बार शो में सबकी नज़र इनपर जरूर रहेगी।51 वर्षीय ममता अपने समय की कामयाब हीरोइनों में से एक है. इनके फिल्म की बात की जाये तो बहुत सारी हिट फिल्मे इन्होने दी है. करण अर्जुन,नसीब, सबसे बड़ा खिलाडी, वक़्त हमारा है, बाजी तमाम फिल्मे इनकी हिट रही. अब देखना है की बिग बॉस में इनको पब्लिक कितना पसंद करती है.
Mamta Kulkarni Husband
Bigg Boss Show में कोई Contestant आये और उसके बारे में सर्च न हो ऐसा नहीं हो सकता है. ममता का नाम जब से इस शो जोड़ा रहा है तब से लोग जानना चाह रहे है इनके family, परिवार के बारें में. इनके हस्बैंड का नाम विक्की गोस्वामी है.