उत्तर प्रदेश में छठे चरण का चुनाव चल रहा है। और सातवें चरण का चुनाव बनारस में होना है। तो अब सारी पार्टियां और सारे नेता बनारस के दौरे पर लगे हुए है। ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) का समाजवादी पार्टी से गठबंधन हुआ है ।
तो अब समाजवादी पार्टी ममता बनर्जी को बनारस के दौरे पर भेज दी है।
और ममता बनर्जी अपने काफिले के साथ बनारस जा पहुंची। जब ममता बनर्जी बनारस पहुंची।
तो वहा इनकी राजनीति का तख्ता ही पलटा मिला । कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जब बनारस में रोड शो कर रही थी।
बनारस की जनता ने सड़कों पर उतर कर इनका विरोध करना चालू कर दिया।
और इतना ही नहीं बल्कि उन्हें काले झंडे भी दिखाए।और योगी मोदी के साथ साथ जय श्री राम का नारा भी लगाया।
और कहां ममता बनर्जी वापस जाओ। भीड में काफी आक्रोश दिखाई पड़ रहा था।
क्यों जनता कर रही विरोध Mamata Banerjee
जब मीडिया के पत्रकारों ने विरोध करते हुए लोगों से पूछा कि आखिर आप इनका विरोध क्यों कर रहे हैं।
तब लोगों ने जवाब दिया कि यह वही ममता बनर्जी हैं जो बंगाल में चुनाव के दौरान हिंदुओं का कत्ल कराया। हिंदुओं के घर जलाए गए। हिंदुओं की बहन बेटियों का रेप किया गया ।
और हिंदू महिलाओं को उठा के ले गए ।
और ले जाने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेश के घुसपैठिए। ये सब करने वाली ममता बनर्जी को बनारस में आने का कोई अधिकार नहीं है।
समाजवादी पार्टी ने दीदी को क्यू आगे किया
बनारस में अधिक मात्रा में बंगाल के लोग भी रहते हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी की सोच अखिलेश यादव की सोच यह थी
कि ममता बनर्जी को आगे करके उन बंगाली लोगों का वोट पाया जा सके।
लेकिन उनका यह एजेंडा बिल्कुल फेल हो गया। वहा पहुंचे ने पर देखा गया की पूरा बनारस भाजपामय था।
यह भी पढ़े:–
योगी vs अखिलेश कौन बनेगा उत्तर प्रदेश अगला CM, किसको करे Vote ..?
गंगा आरती में शामिल होने जा रही थी Mamata Banerjee
उत्तर प्रदेश की राजनीति जात पात और धर्म को लेकर चलती हैं। ऐसा मानना है।
समाजवादी पार्टी का ममता बनर्जी का अखिलेश यादव का यह वही ममता बनर्जी हैं (Mamata Banerjee) ,
जो बंगाल में दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध लगाई थी।
और आज चुनाव को देखकर गंगा आरती में शामिल होने का नाटक कर रही है ।
लेकिन जनता इन लोगों के मंसूबे को जान चुकी है। और वह अब झांसे में नहीं आने वाली।
दीदी के काफिले के सामने लगे योगी मोदी के नारे
वाराणसी “बनारस” में लोगों ने ममता बनर्जी का जमकर विरोध किया उनको काले झंडे दिखाए ।
और तो और उनके काफिले के सामने खड़े होकर योगी मोदी के नारे भी लगाए।
जनता को काबू में कर पाना बहुत मुश्किल था। लोग बंगाल में हुए दंगे से काफी आक्रोशित थे।
उनका यह आक्रोश दिखाई नहीं पड़ रहा था वे लोग कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे
और उनका नारा था ममता वापस जाओ। Mamata Banerjee के रोड शो के दौरान वहा पर प्रशासन मौजूद रहा।
जिससे कोई विवाद नहीं हुआ।
वास्तव में बंगाल में जो घटना हुई । वह बहुत ही निंदनीय घटना है।
जब किसी भी देश में किसी भी प्रदेश में केवल एक जाति को टारगेट करके उसे प्रताड़ित किया जाए।
तो ये बिल्कुल भी उचित नहीं है।