भोजपुरी सिनेमा में ट्रेनिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) अपने गानों की वजह से हमेशा चर्चों में बने रहते हैं. खेसारी लाल यादव हर सीजन में हिट गाने देते रहते हैं. इनके कई गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन इन दिनों खेसारी लाल यादव का नया गाना ट्यूशन वाली (Bhojpuri Song Tuition Wali) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं यह गाना यूट्यूब के 10वे नंबर पर ट्रेंड भी रहा है।
खेसारी लाल यादव अपनी बेहतरीन बॉडी और अपने सुपरहिट गानो से अपने फैंस के दिलों में काफी जगह बनाए हुए हैं. इनके फैंस इनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं और गाना रिलीज होते ही कब Trending page पेज पर पहुंच जाता है या लोगों को पता नहीं चलता. khesari Lal Yadav के इस नए गाने ट्यूशन वाली को यूट्यूब के साथ साथ इंस्टाग्राम Instagram पर भी खूब पसंद किया जा रहा है . इस गाने को विवादित गाना भी बताया जा रहा है इस मैटर पर कई गायक गाना गा चुके हैं।
- Jeep Meridian: अब और भी दमदार फीचर्स के साथ – कीमत ₹38.79 लाख तक पहुंची!
- Ghibli-Style Image Kaise Banaye | How to create Ghibli Ai image Free? Ghibli style image generator
- IPL Se Paise Kaise Kamaye 2025 | Make Money Online from IPL 2025
- UPCOMING IPO IN JANUARY 2025 : ये 4 आईपीओ से हो सकती है निवेशक को तगड़ी कमाई
- KRN Heat Exchanger IPO allotment Checking #Live | KRN Heat Exchanger Allotment status Check
इस गाने में खेसारी लाल यादव आस्था सिंह के साथ नजर आ रहे हैं आस्था सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है और दोनों अपने ठुमके से लोगों को कायल बना रहे हैं. गाने में आस्था सिंह एक छात्रा का किरदार निभा रही हैं और हरे कलर के शूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
खेसारी लाल यादव का गाना “ट्यूशन वाली” आदिशक्ति फिल्म के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जिसे पवन पांडे ने लिखा है और खेसारी लाल यादव व नेहा राज में अपनी मधुर आवाज में इसे गाया है और श्याम सुंदर जी ने इस गाने को अपनी म्यूजिक से सजाया है ।