भोजपुरी सिनेमा में ट्रेनिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) अपने गानों की वजह से हमेशा चर्चों में बने रहते हैं. खेसारी लाल यादव हर सीजन में हिट गाने देते रहते हैं. इनके कई गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन इन दिनों खेसारी लाल यादव का नया गाना ट्यूशन वाली (Bhojpuri Song Tuition Wali) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं यह गाना यूट्यूब के 10वे नंबर पर ट्रेंड भी रहा है।
खेसारी लाल यादव अपनी बेहतरीन बॉडी और अपने सुपरहिट गानो से अपने फैंस के दिलों में काफी जगह बनाए हुए हैं. इनके फैंस इनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं और गाना रिलीज होते ही कब Trending page पेज पर पहुंच जाता है या लोगों को पता नहीं चलता. khesari Lal Yadav के इस नए गाने ट्यूशन वाली को यूट्यूब के साथ साथ इंस्टाग्राम Instagram पर भी खूब पसंद किया जा रहा है . इस गाने को विवादित गाना भी बताया जा रहा है इस मैटर पर कई गायक गाना गा चुके हैं।
- KRN Heat Exchanger IPO allotment Checking #Live | KRN Heat Exchanger Allotment status Check
- पवन सिंह का साली के साथ रोमांस करता वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, फिर से मचा बवाल
- 10th Pass Student Job: 10वीं पास युवाओं के लिए कॉल सेंटर में नौकरी के सुनहरे अवसर
- पवन सिंह के लिए प्रचार में
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान,जल्द होगी लाखों भर्तियां
इस गाने में खेसारी लाल यादव आस्था सिंह के साथ नजर आ रहे हैं आस्था सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है और दोनों अपने ठुमके से लोगों को कायल बना रहे हैं. गाने में आस्था सिंह एक छात्रा का किरदार निभा रही हैं और हरे कलर के शूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
खेसारी लाल यादव का गाना “ट्यूशन वाली” आदिशक्ति फिल्म के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जिसे पवन पांडे ने लिखा है और खेसारी लाल यादव व नेहा राज में अपनी मधुर आवाज में इसे गाया है और श्याम सुंदर जी ने इस गाने को अपनी म्यूजिक से सजाया है ।