शाहरुख खान की मूवी जवान (Shahrukh Khan Movie Jawan) आज रिलीज हो गई । रिलीज होने से पहिले ही फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। जवान मूवी ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी सारी फिल्मो को पीछे छोड़ दिया है ।
आपको बता दें शाहरुख ख़ान की मूवी जवान सिनेमाघर में तूफान मचा रही है । शाहरुख के फैन बोल रहे है की शाहरुख की सबसे हिट मूवी है ।
जवान मूवी Review
सिनेमाघर में मूवी देख के लौटे लोगों से जब पत्रकार लोग उनसे रिव्यू लिये तो एक व्यक्ति ने बोला की आमिर सलमान अक्षय सब फेल हो गये एसआरके के आगे ।
शाहरुख के साथ साथ जवान फिल्म के डायरेक्टर ATLee की भी तारीफ हो रही है । फिल्म की कहानी , वीडियो क्वालिटी , बैकग्राउंड म्यूजिक का भी लोग खुल के तारीफ कर रहे है ।
फिल्म की हेरोइन दीपिका पादुकोण और नयनतारा ने भी अपने अभिनय से पब्लिक दिल जीत पाई है ।
शाहरुख खान की जवान वीकेंड में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बना सकती है । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है । जवान फिल्म का समयावधि ( Jawan Movie Duration) 2 Hours 45 Minutes है।
आपको बता दें की जवान मूवी की पहिले दिन की कमाई 90 करोड़ से ज्यादा हो सकती है।
आपको जवान मूवी कैसी लगी कमेंट्स में अपनी राय जरुर रखे