Akshara Singh New Video: पवन सिंह का अक्षरा सिंह से अब कोई संबंध नहीं है यह हम सब जानते है. लेकिन एक समय था जब दोनों सुपरस्टार एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे. एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते थे. लेकिन दोनों के बीच अब पहले जैसा कुछ नहीं रहा. पवन सिंह अक्षरा का एक फिल्म आपको याद होगा पवन राजा. इस फिल्म में एक गाना है जिसमें दोनों रोमांस करते दिख रहे है. वीडियो की बात करें तो यह 5 साल पुराना है लेकिन आज भी ये गाना खूब वायरल हो रहा है.
Diya Gul Kara Rani
Pawan Raja मूवी के इस गाने की बात किया जाये तो यह गाना रात में शूट हुआ है. गाने के बोल है दिया गुल करा रानी. इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ हॉट मोनालिसा भी है. पॉवर स्टार मोनालिशा के साथ रोमांस कर रहें है . यह देख के अक्षरा सिंह का भी दिल धक धक होता है. इस गाने में लिप लॉप सीन बहुत हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आप के होश उड़ जाएँगे.Pawan Singh बने साल २०२३ के नंबर वन सिंगर, सबको किया पीछे
84 million लोगों ने इस वीडियो को अभी तक देखा है
गाना जो शूट हुआ है वह इतना खतरनाक है की आप की बार इस गाने को देखेंगे तो आपका बार बार मन करेगा देखने को. अक्षरा पवन की जोड़ी उस समय बहुत हिट थी. दोनों ही कलाकार एक दूसरे से प्यार करते दिख रहे है. गाने को पब्लिक ने खूब प्यार दिया है और अभी तक 84 लाख लोगों ने देखा है.
गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने और संगीत से सजाया है अविनाश झाँ घुँघरू जी ने. गाने को आप वेव म्यूजिक पर देख सकते है.
इस आर्टिकल का लिखने का सिर्फ मतलब यह था कि आपको भी पता चले कि अभी भी अक्षरा सिंह और पवन सिंह को पब्लिक देख रही है. और इसी बहाने आप इस गाने को देख लेंगे और यादें ताजा हो जायेगी अपने स्टार को अपनी सुपरहिट जोड़ी के साथ देख कर.