कोई इंसान दिन रात जाग के पता नहीं कितने घंटों की मेहनत करके कोई हुनर सीखता है| और वही चीज तुमको ओ झटके में सीखा देता है तो तुम उसकी एहमियत भूल जाते हो … बताते हो उनसे ज्यादा टैलेंट हो गया है. मैं कहूँगा की किसी से थोड़ा भी सीखो तो उसको गुरु के समान इज्जत दो तभी उस ज्ञान का तुम्हें महत्व मिलेगा ना की गुरु की बेइज्जती करके|
वैसे गुरु गुरु ही रहता है और चेला चेला …. तुम को ही नहीं , जो भी लोग किसी से कुछ भी सीखते हो उसको ना भूलो ना उसकी बुराई करों नहीं सच बता रहे हैं लाइफ में कुछ नहीं कर पाओगे|
क्यों की आप और की नजर में तो बच जाएँगे लेकिन जिससे ओ हुनर सीखे हो उसको पता है सच्चाई तो भगवान से डरो
किसी से कोई भी चीज सीखते है उसको कभी बुरा न बनाये. क्यूँकि वह आपके गुरु के समान है
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment