भोजपुरी के पांच सुपरहिट गायक (Top Five Bhojpuri Singer) जिनके गाए गानों को सुनकर दिल खुश हो उठता है. मन झूम जाता है , कुछ समय के लिए तो मानो इंसान संगीत के सागर में डूब जाता है. आईए जानते है 2023 के टॉप 5 भोजपुरी गायक (Bhojpuri Top 5 Singer) जो इस लिस्ट मे शामिल है . और इनके fan फालोइंग भी इस साल ज्यादा हुई .
1 – पवन सिंह (Pawan Singh)
इसमें हमने पहले नंबर पर पावर स्टार पवन सिंह का नाम लिया है . पवन सिंह भोजपुरी के जाने माने गायकों में से एक है. गायकी के साथ साथ के भोजपुरी सिनेमा के बड़े अभिनेता भी है. अगर इनकी गायकी की बात की जाए तो लोगों का मानना है की इनके गले में स्वयं मां सरस्वती का वास है. जो की इनकी मधुर आवाज से भी पता चलता है. इसके साथ ही इन्होंने भोजपुरी से बॉलीवुड तक अपनी आवाज़ से अपनी अलग छवि बनाई है.
अगर बात करे इनके इनके गानो की तो वह सबसे अलग होते है जो की अश्लीलता से परे रहते है. भोजपुरी में ऐसे गानों की ही जरूरत है जो भोजपुरी को नई ऊंचाइयों पर ले जाए. पवन सिंह के अभी हाल में ही आया भोजपुरी गाना “वाइट वाइट लहंगवा” जिसे लोग काफी प्यार दे रहे हैं. पवन सिंह लगभग 8 वर्ष की उम्र से ही गाने गा रहे हैं जिनके गाने इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी बजते हैं. इनका एक गाना “लॉलीपॉप लागेलू” जो कि इंडिया के बाहर विदेशों में खूब सुना जाता है.
पवन सिंह के साथ रोमांस करती दिखी , भोजपुरी की हॉटअभिनेत्री अक्षरा सिंह
2 – खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)
इसी कड़ी में दूसरे नंबर पर आते हैं खेसारी लाल यादव . खेसारी लाल की बात करे तो यह भी भोजपुरी जाने माने गायक है और भोजपुरी फिल्मों में अभिनेता के तौर पे अभिनय भी करते हैं . इनकी बात करे तो ये भी बहुत हिट गाने दिए है .भोजपुरी में इनको स्टार के नाम से भी जाना जाता है . भोजपुरी में इनके गाने भी खूब ट्रेंड करते है .
बताया जाता है की भोजपुरी के छोटे गायकों द्वारा गाए हुए गानों की कुछ लाइन बदल कर ये नया गाना बना लेते है . जिसकी वजह से भोजपुरी सिनेमा में इन्हें सम्मान नहीं मिलता. इसके बावजूद भी इनकी फैन फॉलोइंग बहुत है अगर गानों की बात करे तो इनके गाने यूट्यूब पर लोग खूब पसंद करते है . भोजपुरी सिनेमा में इनकी ज्यादा लोगो से बनती नहीं . इसी वजह से ये खूब कंट्रोवर्सी में रहते हैं . अगर इनके गानों की बात करे तो अभी हाल ही में इनके भी काफी भोजपुरी होली गाना आया है जिसे की लोग काफी प्यार दे रहे हैं .
3- रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey)
तीसरे नंबर पर आते हैं रितेश पाण्डेय . पाण्डेय जी भी भोजपुरी के सुपरस्टारो में से एक हैं जो की अपनी बेहतरीन आवाज़ के कारण काफ़ी चर्चित रहते हैं . इसके साथ ही ये भी भोजपुरी सिनेमा के अच्छे अभिनेता भी है.
रितेश पाण्डेय के बारे में कहा जाता है की ये सबसे कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले ये भोजपुरी के पहले गायक है. जिन्हें लोग काफ़ी पसंद करते हैं. इनके गाने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं .
रितेश पाण्डेय भी विवाद में ही रहते हैं पर इनका कहना है कि इन्हें विवादो में घसीटा जाता है . रितेश पाण्डेय स्वभाव के काफी अच्छे गायक है इनके भी खूब होली गाने आ रहे हैं. अभी हाल ही में एक होली गाना है आया जीजा “तोहार रंग मारचाई लेखा” लागे जो की काफी लोगों ने पसंद लिया और यह यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय रहा है . एल्बम के साथ-साथ यह भोजपुरी में फिल्में भी बना रहे हैं.
4- अरविंद अकेला ‘कल्लू’ (Arvind Akela Kallu)
इसी के साथ नंबर 4 बाते हैं भोजपुरी (Bhojpuri) के जाने-माने सिंगर अरविंद अकेला “कल्लू”. कल्लू बहुत ही कम उम्र से भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में गाने गा रहे हैं . और आज उनकी चाहने वालों की संख्या की बहुत है. इसी के साथ बता दें अरविंद अकेला कल्लू के काफी गाने ट्रेनिंग पेज़ पर ट्रेंड करते है.
अगर इनकी फैन फॉलोइंग के बारे में बात करें तो इनकी भी फैन फॉलोइंग बहुत है . यह भोजपुरी सिनेमा में गायकी के साथ साथ फिल्में में भी करते हैं. यह भी भोजपुरी के जाने-माने सितारों में से एक है जो किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है. इनका अभी हाल ही में आया गाना जिसका टाइटल है.
“नाच रे पतरकी” जोकि यूट्यूब पर काफी दिनों तक ट्रेनिंग पेज पर ट्रेंड करता रहा.
5- नीलकमल सिंह (Neel Kamal Singh)
इसी कड़ी मे हम पांचवे नंबर पर बात करेंगे भोजपुरी के जाने-माने गायक नीलकमल के बारे मे. नीलकमल भी भोजपुरी के सुपरहिट गायको (Bhojpuri Superhit Song) में से एक हैं . जिनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते ही रहते हैं . यह भोजपुरी सिनेमा में केवल गाने ही जाते हैं आगामी समय में इनकी फिल्में भी दिखने को मिल सकती है .
फ़िलहाल अभी तक इन्होंने किसी भी फिल्म में बतोर मेन लीड काम नहीं किया है . लेकिन अगर गानों की बात की जाए तो इनके सभी गाने सुपरहिट होते हैं . जिसकी वजह से इनकी फैला फॉलोइंग भी खूब है. यह अपनी बेहतरीन आवाज के चलते भोजपुरी सिनेमा में अपनी जगह बनाए हुए हैं आपको बता दें की ये भी काफी छोटी उम्र से ही भोजपुरी सिनेमा में गायक के तौर पर गाने गा रहे हैं. जिसकी वजह से
नीलकमल सिंह का चयन भोजपुरी सिंगिंग कम्पटीशन “सुर संग्राम” में भी हुआ था। Bhojpuri: खेसारी लाल यादव ने कैसे भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को पछाड़ा
दोस्तों यह थे Bhojpuri के Top Singer जो 2023 के लिस्ट में सबसे टॉप पर है . आप कमेंट्स करके अपने पसंदीदा गायक का नाम बताए .