Bhojpuri Song: Pawan Singh और Akansha Puri का गाना ‘तुझे ना देखू तो चैन आता नहीं’ रिलीज हो गया है.
पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ 2023 में अपने गानो में हर बार कुछ नये चेहरों के साथ दिखाई दे रहे है . उसी बीच अपने नए गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस Akanksha Puri के साथ अभिनय करते नजर आये. पवन सिंह के साथ आकांक्षा पूरी की जोड़ी को पब्लिक खूब प्यार दे रही है .
भोजपुरी वर्जन में रिलीज रोमांटिक गाने में आकांक्षा पूरी की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाये कम है. गाने में अपने Hot लुक से लोगों को अपना दीवाना बना रही है.Pawan Singh के साथ Hot एक्ट्रेस Akansha Puri ने वीडियो में अपने कातिलाना अंदाज से वीडियो में आग लगा दी है. अभिनेत्री आकांक्षा पूरी (Actress Akanksha Puri) को पवन सिंह के साथ रोमांस करते दर्शक को पसंद आ रहा है . अभी तक गाने को मिलियन व्यूज मिल चुके है .
पवन सिंह ने फिर से मचाई तबाही
लगातार हिट पर हिट गाने देने वाले भोजपुरी के राजा पवन सिंह ने एक बार फिर भोजपुरी में तबाही मचा दिये है.
पवन सिंह का नया गाना (Pawan Singh New Song) ‘Tujhe Na Dekhu To Chain’ ताबड़तोड़ अंदाज में सब गाने का रिकॉर्ड तोड़ रहा है. गाने के व्यूज की बात करें तो 24 घंटे में 40 लाख से ज्यादा Views पार कर गया है . इससे अंदाजा लगा सकते है की गाने को पब्लिक इतना ज्यादा प्यार दे रही है.