बॉलीवुड सिनेमा का एक ऐसा अभिनेता जो 90 के दशक से आज तक बॉलीवुड सिनेमा में अपनी जगह बनाए हुए हैं. जी हां बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बारे में. आपको बता दें कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे सुपर स्टार हैं जो लगातार बॉलीवुड को हिट फिल्में देते रहे हैं. उनकी हाल ही में आई फिल्म “Bachchan Pandey” भी एक नया रिकॉर्ड बना रही है. आपको बता दें कि “बच्चन पांडेय ” (Bachchan Pandey) होली की दिन रिलीज हुई जिसकी वजह से सिनेमा घर आधे दिन तक ही खुल पाए. इसके बावजूद भी वह जबरजस्त कमाई की.
बच्चन पांडेय के सामने थीं बड़ी चुनौतियां
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म Bachchan Pandey के सामने बड़ी चुनौतियां थी. क्योंकि हाल ही में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “दा कश्मीर फाइल” सभी सिनेमा घर में छाई हुई है. इसके बावजूद सुपर स्टार प्रभास की फिल्म “राधे श्याम ”
रिलीज हुई जिसकी वजह से अक्षय कुमार की फिल्म “बच्चन पांडे” के लिए बड़ी चुनौती थी. इसके बाबजूद भी बच्चन पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि अक्षय कुमार कि यह फिल्म बच्चन पांडे एक जबरदस्त मूवी है. जिसमें एक्शन, कॉमेडी और इमोशन दिखाया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक नेगेटिव रोल में आप सबको नजर आएंगे. पंकज त्रिपाठी का इस फ़िल्म फ़िल्म में कम सीन होने के बावजूद भी वह अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेंगे. पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में एक एक्टिंग टीचर के रूप में नजर आएंगे।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में आपको कृति सेनन , अक्षय कुमार, अरशद वारसी, जैकलिन फर्नांडीस, और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार नजर आएंगे. इस फिल्म में कृति सेनन एक डायरेक्टर के रूप में नजर आएंगे. जो एक विलेन की ऊपर फिल्म बनाना चाहती और वह शहर के सबसे मशहूर क्रिमिनल की खोज में जुट जाती हैं. तो बहुत मशक्कत के बाद उन्हें बच्चन पांडे नाम के एक क्रिमिनल के बारे में पता चलता है जो “बाघवा” का एक खूंखार क्रिमिनल रहता है. जिसकी एक आंख पत्थर की होती है. जिससे पूरा शहर डरता रहता है. वह बच्चन पांडे अक्षय कुमार होते हैं.
कृति सेनन बाघवा आती है. बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने के लिए. यहां उनको अरसद वारसी मिलते हैं जो कि उनकी मदद करते हैं. उनको बच्चन पांडे के बारे में बहुत कुछ जानकारी देते हैं. फिर दोनों मिलकर बच्चन पांडे के गैंग के लोगों से मिलकर बच्चन पांडे के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश करते हैं. इसमें जेक्लीन फर्नांडीस अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड रहती हैं.
जिनकी मौत हो जाती है. और वही से अक्षय कुमार की एक आंख भी खराब हो जाती है. फिर इसकी आगे बच्चन पांडे यानी अक्षय कुमार की लाइफ में कृति सेनन की एंट्री होती है. और यही से एक नई कहानी की शुरुआत होती हैं. जिसके लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए।
The Kashmir Files मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकार्ड्स
सोशल मीडिया पर बच्चन पांडे को क्यू बायकॉट कर रहे हैं लोग
आपको बता दें, जहां अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे को लोग अच्छा सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार से नाराज भी चल रहे हैं. इस फिल्म का लोगों को काफी समय से इंतजार था. अक्षय कुमार को जहां लोग एक अभिनेता के रूप में देखना पसंद करते हैं. वहीं पर अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे फिल्म में एक विलेन के रूप में नजर आए .
जिससे कुछ लोग अक्षय कुमार से नाराज़ हैं. इसके साथ ही बच्चन पांडे फिल्म का जो टाइटल है इसमें जो नेगेटिव रोल में बच्चन पांडे को दिखाया गया है. इससे कुछ लोग कह रहे हैं कि यह ब्राह्मणों को टारगेट करके बनाई गई है. इस फिल्म में ब्राह्मण को एक विलेन के रूप में दिखाया गया है जो गलत है.
कुछ लोग तो इस बात से नाराज चल रहे हैं और बायकॉट बच्चन पांडे की मांग कर रहे हैं. के बावजूद भी यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म को रिलीज होने के लिए 3000 से भी ज्यादा स्क्रीन मिली है. आपको बता दें कि इस फिल्म का कुल बजट 155 करोड़ के आसपास है. वहीं इस फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने इस फिल्म के मुनाफे में अपना कोई हिस्सा नहीं लिया है.
“राधे श्याम” और “दा कश्मीर फाइल” की वजह से लगा झटका
आपको बता दें, की अक्षय कुमार फ़िल्म “Bachchan Pandey” को “The Kashmir Files” फ़िल्म की वजह से बड़ा झटका लगा. जहां इस फ़िल्म की पहले दिन की कमाई 18 से 20 करोड़ आकी गई थी. वही इस फ़िल्म ने पहले दिन मात्र 12 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई. “दा कश्मीर फाइल” जहा बहुत कम बजट में बनी फ़िल्म थीं. और उसे रिलीज होने के लिए अच्छी स्क्रीन भी नहीं मिल पाई थी. इसके बावजूद उस फिल्म ने चारों तरफ अपने नाम का डंका बजा दिया. दा कश्मीर फाइल कश्मीरी हिंदुओ पर आधारित फिल्म है. जिसकी वजह से उसे अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. लेकिन “बच्चन पांडे” ने भी अपना नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. जहां हर तरफ दा कश्मीर फाइल के ही चर्चे थे. उसी की लहर चल रही थी. वहा पर “अक्षय कुमार” की फ़िल्म “बच्चन पांडे” ने भी अपनी जगह बना ली।