Bhojpuri Queen: भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है। अपने फैंस के लिए डेली फोटोस वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. उस फोटो में उनके ग्लैमरस लुक को देखकर आपके मुंह से Woow निकल आएगा। अक्षरा सिंह के सोशल मीडिया पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है। इनकी तस्वीर पर इनके फैंस भर भर के प्यार लुटाते है। इस लेख में हम आपको अक्षरा सिंह की हाल में अपलोड हुई फोटो (Akshara Singh Photos) साझा करने वाले है। (Photo: singhakshara Instagram)
इस तस्वीर में आप देख सकते है कितनी खूबसूरत लग रही है। ब्लू ड्रेस में बिजली गिरा रही है। बॉलीवुड हिरोइन को टक्कर दे रही है इस फोटो में। अपने बोल्ड अंदाज से दिलो में राज करती है। इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर पर इनके fans ने खूब तारीफ की है।
साड़ी में तो जहर लगती है। और ट्रेडिशनल लुक में अक्षरा काफी खूबसूरत लगती हैं। इस फोटो को देखने के बाद तो आपको अक्षरा सिंह से प्यार हो जायेगा। बहुत ही सिंपल अंदाज़ में शूट हुआ है इसमें बहुत ही अलग लग रही है । साड़ी का लुक और साथ में इयररिंग काफी अच्छा लग रहा है.इस पोस्ट पर भी भर भर के लाइक्स आ रहे है। अपने नए नए अंदाज और लुक्स से सोशल मीडिया पर छा गयी है।