भोजपुरी के सभी बड़े चेहरे इन दिनों बॉलीवुड में अपना कदम जमाते हुए दिख रहे हैं. चाहे बात पवन सिंह की करें या फिर खेसारी लाल यादव कि लेकिन इन दिनों अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं।
वे तू लौंग मैं इलाची का भोजपुरी वर्जन
आपको बता दें कि है तू लौंग मैं इलायची का भोजपुरी वर्जन (Bhojpuri Version) आज चुका है. जिसे अक्षरा सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. आपको बता दें,की यह गाना t-series के सबसे बड़े चैनल से रिलीज हुआ है. जो की भोजपुरी के कलाकारों के लिए बहुत बड़ी बात है. अक्षरा सिंह का गाना कुछ ही घंटो में मिलियन व्यूज
बटोरेने में कामयाब रही . अक्षरा सिंह Akshara Singh का यह पहला हिंदी गाना था जिसे उन्होंने भोजपुरी में गाया है. आपको बता दें कि इससे पहले खेसारी लाल यादव के साथ भी इनका एक एल्बम आ चुका है. जिसका टाइटल पानी पानी है . लेकिन यह पहला हिंदी गाना है जिसे अक्षरा सिंह ने अकेले ही भोजपुरी में गाया है।
टी सीरीज के ऑफिसियल चैनल से हुआ अक्षरा सिंह का गाना रिलीज
वैसे तो भोजपुरी के सभी बड़े चेहरे हिंदी गाने को भोजपुरी में गा रहे हैं. और तमाम चैनलों से उनके गाने रिलीज भी हो रहे हैं. लेकिन टी सीरीज के बड़े चैनल से कुछ ही कलाकारों के गाने रिलीज हो पाते हैं. जहां बॉलीवुड के गाने टी सीरीज की बड़ी कंपनी से रिलीज होने को तरसते हैं वही भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अपना गाना टी सीरीज के बड़े चैनल से रिलीज कर दिखाया. आपको बता दें कि इसके पहले पवन सिंह का भी गाना टी सीरीज के बड़े चैनल से रिलीज हो चुका है. जिसका टाइटल है “लूट गए” जोकि हिंदी गाने का भोजपुरी वर्जन है जिसे पवन सिंह ने अपनी आवाज में गाया है।
Video: Laung Laachi (Bhojpuri) Ft Akshara Singh
भोजपुरी के जाने-माने नामों में से एक है अक्षरा सिंह
आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में अपना झंडा गाड़ने के बाद अब अक्षरा सिंह कर रुख बॉलीवुड की तरफ दिखाई पड़ रहा है.अक्षरा सिंह आज किसी जान पहचान की मोहताज नहीं है.उनके भी करोड़ों फैंस हैं.जो की इस गाने का व्यूज बयां कर रहा है.अक्षरा सिंह भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.ये भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है. और हमेशा कुछ नए अंदाज में अपने फैंस को अपने गानो के जरिए उपहार देती रहती हैं।