Bhojpuri Bolbum Song: जैसा की सावन की तैयारियां शुरू हो गई हैं.इस सावन खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) कुछ नए तरीके से शुरुआत कर रहे हैं बता दें भारत सरकार की योजना अग्निवीर को लेकर इतना हंगामा हो रहा है युवाओं ने इस योजना का खुल के विरोध किया. बिहार में भी इस योजना को लेकर छात्रों ने उग्र आन्दोलन किया. काफ़ी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया.बता दें की भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर एक गाना भी गा दिया जिस गाने का टाइटल है “अग्निवीर बोलबम ” Agniveer bolbam यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा. गाने को लेकर खेसारी लाल यादव को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
यह भी पढे: Bhojpuri Viral: Pawan Singh के साथ Romance करते दिखी निरहुआ की Amrapali
खेसारी मेघा की जोड़ी को मिल रहा है सावन के गाने में प्यार
खेसारी लाल यादव का यह नया और पहला बोलबम का गाना है. जिसमे उन्होंने आर्मी की तैयारी करते हुए अग्निवीरयोजना को दरसाया है गाने में उनकी सह कलाकार “मेघा श्री” है . Khesari Lal Yadav के लिए Megha Shree सावन में सोमवार का व्रत रखती हैं. खेसारी लाल अपने साथियों के साथ आर्मी की तैयारी करते नजर आते हैं। और अभी तक गाने पर 8 Lakh व्यूज मिल गए है .
खेसारी लाल यादव का अग्निवीर बोलबम गाना Twenty six Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है इस गाने को खेसारी लाल यादव जी ने गया है और पवन पांडे जी ने लिखा है और गाने को म्यूजिक से सजाया है आर्या शर्मा जी ने ।