हाई स्कूल और इंटरमीडिएट (10th & 12th results) के छात्रों के लिए बेहद ही खुशी की बात है कि उनके परीक्षा फल “Result” आने की तिथि निश्चित हो गई हैं, जैसा कि आपको पता होगा की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परीक्षाफल “result” आने की तिथि को लेकर बच्चे काफी परेशान थे, और सोशल मीडिया पर परीक्षा फल “result” को लेकर काफी फेक न्यूज़ चल रही थी, लेकिन जैसे ही vfs टीम को “result” आने की पक्की सूचना मिली वैसे ही हमारी टीम ने सभी हाई स्कूल इंटरमीडिएट छात्रों को इसकी जानकारी देने का काम किया।
Highlight : यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें हाईस्कूल का रिजल्ट कैसे चेक करें? यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने की वेबसाइट
आपको बता दें कि कार्यालय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा विज्ञप्ति सार्वजनिक सूचना की सूची जारी कर दी गई है जिसमें बड़े ही साफ शब्दों में यह अंकित किया गया है।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है वर्ष 2022 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत हुए कुल 51,92,616 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल निम्न विवरण अनुसार घोषित किया जाएगा।
जिसमें कुछ इस प्रकार की सूची प्रदर्शित की गई है।
परीक्षा परीक्षाफल घोषित तिथि समय
हाई स्कूल 18 जून 2022 अपराहन
2:00बजे
इंटरमीडिएट 18 जून 2022 अपराहन
4:00बजे
माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज
10th & 12th results का रिजल्ट्स कैसे देखे …
इसके साथ ही परीक्षार्थी स्वयं अपने परीक्षा फल को सरकारी वेबसाइट के माध्यम से भी देख सकते हैं, परीक्षा फल को सूचित करने वाली सूची में शिक्षा परिषद की वेबसाइट का नाम भी दिया गया है, जिसके द्वारा परीक्षार्थी स्वयं अपने परीक्षा फल को देख सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद वेबसाइट upmsc.edu.in
और परीक्षाफल सूचना सीट एनo आईo सीo की वेबसाइट upresults.nic.in को भी दर्शाया गया है जिसके द्वारा छात्र अपने परीक्षा फल ” result ” देख सकते हैं।
इसके साथ ही हम सभी हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट (10th & 12th results )के छात्रों और छात्राओं को उनके परीक्षा फल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं, और उन छात्रों से निवेदन है की परीक्षाफल सही ना आने पर कोई गलत कदम ना उठाएं।
Also read : Agnipath Scheme: अग्निवीर योजना केवल 4 वर्षों के लिए ही क्यों है.. ? Exclusive