भोजपुरी के नाम चीन गायकों में एक नीलकमल सिंह को आखिर कौन नहीं जानता (Bhojpuri Top Singer) ,बल्कि सच्चाई तो यह है की इनके 10 गानों में 8 गाने यूट्यूब पर अपलोड होते ही धूम मचाते हैं, कुछ महीने पहले अपनी कुछ गलतियों की वजह “अक्षरा सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी” करने से नीलकमल सिंह काफ़ी ट्रोल हुए थे, यहां तक की लोग ये भी कह रहे थे की अब नीलकमल का कैरियर खत्म हो गया है, लेकिन नीलकमल ने अपनी मेहनत नहीं छोड़ी और आज फिर से नीलकमल सभी के दिलो जान पर राज करने लगे और अपने मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया।
Neelkamal Singh और Joya Khan की जोड़ी पहली बार
बता दें कि हाल ही में नीलकमल सिंह का एक दर्दभरा गाना (Neelkamal Singh Sad Song) शुजय म्यूजिक वर्ल्ड की तरफ से रिलीज हुआ है जिसका टाइटल है “मरे के ठेकान लागल बा” नीलकमल का यह sad song काफ़ी दर्द भरा है जो की नीलकमल की आवाज में और भी दर्द भरा लग रहा है, वैसे तो नीलकमल की आवाज़ बेहतरीन है ही लेकिन उन्होंने इस गाने को काफी अच्छा गाया है इस गाने को सुनने के बाद हर किसी की आंखे नम हो जायेगी ।
आपको बता दें की इस गाने को आशुतोष तिवारी जी ने लिखा है और इसे राज गाजीपुरी जी ने अपनी म्यूजिक से सजाया है बता दें की इस गाने में एक लड़का अपनी प्रेमिका के छोड़ के चले जाने के बाद उसकी याद में बेचैन हो जाता है और उसी की याद में यह गाना गाता है, Pawan Vs Khesari: नथुनिया भोजपुरी गाने पर भारी साटा के पईसा
अगर इस गाने की वीडियो क्वॉलिटी को देखा जाए तो गाने की वीडियो क्वालिटी बेहद अच्छी है, इस गाने में फीमेल लीड भोजपुरी एल्बम की मशहूर अदाकारा Zoya Khan “जोया ख़ान” जी निभाया है, इस गाने को नए चैनल पे रिलीज होने की वजह से इसे अभी तक 3 लाख ही व्यूज मिले हैं, नीलकमल सिंह का यह गाना लोगो को काफ़ी पसंद आ रहा हैं।