उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित पांच राज्यों में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव आज संपन्न हो रहे हैं .अब सबकी नज़र 10 मार्च को आने वाले परिणामों पर है . एग्जिट पोल (Exit Poll)के तौर पर हमारी VFS Live टीम ने उत्तर प्रदेश का सर्वे किया तो नतीज़ा समाने ही आ गया।
VFS Live टीम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर वहां के अस्थाई लोगों से उनका मत जानने की कोशिश की .
लोगों ने निष्पक्ष रूप से अपने अपने विचार भी रखें , जिससे उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव का आंकड़ा आसानी से निकाला जा सकता है।उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में भारती जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल से “सोनेलाल पटेल” और निषाद पार्टी रही और इसके साथ ही सामाजवादी पार्टी के नए सहयोगी अपना दल से “ओम प्रकाश राजभर” और सुहेलदेव रहे।
भारतीय समाज पार्टी “SBSP”और अन्य पार्टियां अंतिम चरण में अच्छे खिलाड़ी हैं. उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा का चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुए। जिसमें 54 सीटों पर 614 उम्मीदवार अलग अलग पार्टियों से मैदान में उतरे थे . और इस चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
यूपी में Exit Poll के बाद माहौल हुआ गरम … किसकी बनेगी सरकार ..?
एग्जिट पोल में प्रयागराज से किसकी आएगी सरकार
उत्तर प्रदेश का यह चुनाव (UP Election 2022) काफी दिलचस्प रहा। नेताओं के साथ-साथ जनता की भी रुचि खूब दिखी. जब हमारी टीम “प्रयागराज” में पहुंची और वहां के लोगो से उनका विचार जानना चाहा तो “प्रयागराज” के लोगों ने बहुत ही साफ शब्दों में अपने विचार को रखा। “प्रयागराज” के लोगों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के आने के बाद “प्रयागराज” का काफी विकास हुआ। सबसे पहले आपको बता दें कि पहले “प्रयागराज” का नाम “इलाहाबाद” हुआ करता था और भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” के नेतृत्व में “इलाहाबाद” का नाम बदलकर “प्रयागराज” रख दिया गया .
इसके साथ ही प्रयागराज की जनता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद योगी जी के नेतृत्व में प्रयागराज में बहुत से विकाश हुए और इस बार भी डबल इंजन सरकार का अनुमान लगाया है .
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में हुए मतदान के अनुसार प्रयागराज की जनता ने पुनः भारती जनता पार्टी आने की बात कही( Exit Poll UP ) इसके बाद हमारी टीम प्रतापगढ़ पहुंची.
Read Defence Expo : भारत ने डिफेंस एक्सपो Program को स्थगित किया
प्रतापगढ़ की जनता ने एक बार फिर भाजपा को दिलाया बहुमत (Exit Poll Pratapgarh)
जब हमारी टीम “प्रतापगढ़” पहुंची और वहां पहुंचकर “प्रतापगढ़” की जनता से हो चुके चुनाव के बारे में पूछा तो वहां की जनता ने भी बहुत निष्पक्ष बात कही। और उनकी बात सुनकर हमें भी अजीब लगा।
प्रतापगढ़ की जनता ने कुंडा के काफी लोकप्रिय नेता “रघुराज प्रताप सिंह” उर्फ राजा भैया के बारे में बताया. आपको बता दें कि कुंडा में लगातार 30 वर्षों से निर्विरोध विधायक बनते आ रहे . जो की राजा भैया इस बार खुद अपनी नई पार्टी “जन सत्ता लोकतांत्रिक” का गठन किया. आपको बता दें कि इस बार राजा भइया 18 सीटों से अपने प्रत्याशियों को लड़ा रहे हैं।
प्रतापगढ़ की जनता के अनुसार प्रतापगढ़ में 30 से 35 % वोट जनसत्ता लोकतांत्रिक यानी राजा भइया को मिलेगे. और 40 से 42%वोट भारतीय जनता पार्टी को मिलेंगे इसके साथ ही 10 से 15% वोट समाजवादी पार्टी को मिलेंगे , और बाकी अन्य पार्टियों में बट जाएंगे।
अगर प्रतापगढ़ की जनता की बातों को माने तो यहां भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत प्राप्त करेगी.
सुल्तानपुर में फिर योगी योगी
इसी के आगे चलते हुए जब VFS Live टीम सुल्तानपुर की धरती पर पहुंचकर वहां से लोगों से उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 )के बारी में बात की और लोगों से जानना चाहा कि सुल्तानपुर की जनता किस पार्टी को सपोर्ट कर रही है , तो वहा की जनता ने बड़ी सफाई से बात की और बातों-बातों में बहुत कुछ बोल गई। वहां की जनता ने भी निष्पक्ष बात रखी अगर सुल्तानपुर की जनता की बात माने तो वहां भी भारती जनता पार्टी (BJP) बहुमत प्राप्त करेगी ।
बीजेपी की पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार (exit poll up 2022) ..?
जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार, भाजपा को 2022 के यूपी चुनाव में एक आरामदायक बहुमत हासिल करने का अनुमान है, जिसमें समाजवादी पार्टी को वोट का काफी हिस्सा हासिल होगा। उत्तर प्रदेश को छह मुख्य क्षेत्रों में विभाजित किया गया था ताकि यह आकलन किया जा सके कि सबसे अधिक सीटें कौन जीतेगा। पूर्वांचल, अवध, पश्चिमी यूपी, मध्य यूपी, बुंदेलखंड और रूहेलखंड छह क्षेत्र हैं।
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश 2022 के चुनावों ने भाजपा के लिए आसान जीत का अनुमान लगाया है इसके साथ ही समाजवादी पार्टी भी अच्छी लड़ाई लड़ रही है।
आपको बता दें कि जहां भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के ज्यादा आसार दिखाई दे रहे हैं वहीं पर भारतीय जनता पार्टी के कुछ कामों से जनता नाराज हुई है .जैसे लखीमपुर खीरी में हुए हिंसात्मक घटना और कोविड-19 की लहर आउट किसानों के विरोध से भारतीय जनता पार्टी को काफी नुकसान भी हो सकता है. लेकिन इससे कुछ प्रतिशत जनता ही नाराज हैं लेकिन वहीं पर काशी अयोध्या मंदिर और जैसे अन्य मुद्दों से भारतीय जनता पार्टी की लहर भी दिखाई पड़ रही है
जाति धर्म की लड़ाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 धार्मिक मुद्दों पर भी खूब कटे और पड़े हैं उत्तर प्रदेश का चुनाव जाति धर्म पर भी खूब प्रभाव डालता है , क्योंकि इस चुनाव में वे नेता भी मंदिर का चक्कर लगा रहे थे, जो कभी भगवान को काल्पनिक बताने का काम करते थे.
आपको बता दे की मंदिर के लिए शुक्रवार का दिन काफी व्यस्त रहा क्योंकि PM मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पूजा-अर्चना करने पहुंचे, काशी विश्वनाथ मंदिर देश में 12 ‘ज्योतिर्लिंग’ भगवान शिव को समर्पित विशेष मंदिर में से एक है. भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए शुक्रवार को शहर में रोड शो करने वाले प्रधानमंत्री मेगा कार्यक्रम समाप्त होने से पहले मंदिर गए. समझा जाता है कि उन्होंने षोडश उपचार शिव पूजा की थी। मोदी से कुछ घंटे पहले, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मंदिर में दर्शन किए. ईरानी पहले आ चुकी थीं। इसके साथ ही सभी नेताओं ने शिव जी के चरणों में अपनी जीत की अर्जी लगाई।
उत्तर प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार( Exit poll )
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हुए चुनाव में सभी पार्टियों ने अच्छी लड़ाई लड़ी है . लेकिन आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो इसमें ज्यादातर बहुमत प्राप्त करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी और इसके बाद सबसे ज्यादा बहुमत वाली पार्टी समाजवादी पार्टी होगी।
आंकड़ों के हिसाब से
- भारती जनता पार्टी “BJP” 285 से 324 सीटे प्राप्त करेगी जो कि बहुमत होगा।
- समाजवादी पार्टी “SP” 100 से 110 प्राप्त करेगी
- बहुजन समाज पार्टी “BSP” 4 से 11 सीटे प्राप्त करेगी
- सीओएनजी “CONG” 1से 4 सीटे प्राप्त करेगी
- ओटीएच OTH 5 से 13 प्राप्त करेगी