elvish yadav snake venom case : नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं एल्विश यादव (Elvish Yadav) के बारे में हाल ही में उन्हें सांपों के सांप के जहर की तस्करी मामले में 14 दिन के पुलिस की कस्टडी में रखा गया है। अपने सिस्टम के नाम से मशहूर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ चुकी है. उनके फैंस के लिए पूरी खबर है। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि एल्विश को जेल ले जाया गया है इससे उन्हें किन चीजों से दिक्कत हो सकती है आईये आपको बताते है।
अभी हाल ही में एक राजवीर सिसोदिआ (Rajveer Shishodia ) नाम के इनफ्लुएंसरका का विवाद होता है राजत दलाल (rajatdalal) से या कंट्रोवर्सी काफी ज्यादा चर्चित में रहा लेकिन इन दोनों के बीच भी सॉर्ट आउट हो गया है लेकिन आपको बता दे की राजवीर सिसोदिया जो की एक फिटनेस ट्रेनर है यह अपनी स्टोरी पर बताते हैं कि जेल जाने के बाद वहां क्या-क्या होता है।
read more : सलमान खान की डाँट से elvish yadav को क्यों रोना पड़ा
उन्होंने बताया कि मैं वहां गया हूं और वहां का दर्द समझ सकता हूं, उन्होंने यह भी बताया कि एल्विस के जेल जाने के बाद कितने लोगों को दुख हो रहा होगा। उन्होंने कहा कि यह दुख सिर्फ एल्विश यादव उनकी मां पापा और मैं समझ सकता हूं क्योंकि मैं वहां पर उस स्थिति को झेल कर आया हूं। राजवीर ने इंस्टा स्टोरी पर 8 से 10 स्टोरी अपलोड किया है और पूरी कहानी को बताया और उन्होंने एलविश यादव का समर्थन भी करने को बोला है और कहा है कि एलविश यादव की के जो भी दोस्त है वह मुझसे कांटेक्ट करें मैं उन्हें हर मदद कोशिश करने की गारंटी लेता हूं।
एल्विश को गंदे बाथरूम का करना पड़ेगा इस्तेमाल?
आईये मैं आपको बताता हूं कि एल्विश यादव को जेल जब ले जाया गया है तो वहां पर उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। राजवीर सिसोदिया के अनुसार वहां पर उन्हें सबसे ज्यादा सोने में दिक्कत हो सकती है कहा जाता है कि वहां पर उन्हें गन्दा सा कम्बल दिया जा सकता है और उन्हें स्टील की गिलास और बर्तन देकर उसमें खाना मिलेगा। कंबल ऐसा रहेगा की अगर मुँह धकेगा तो गर्मी लगेगी और खोलेगा तो मक्छर खा जायेंगे। साथ में उन्हें एक कपड़ा दे दिया जाएगा व्हाइट कलर का गन्दा बाथरूम इन सब परिस्थितिओ से एलवीश भाई को झेलना पड़ेगा।
आप समझ सकते हैं सिस्टम सिस्टम चिल्लाने वाला आज किस हाल में है। जिसके पास पैसों की कमी नहीं है फैन फॉलोइंग की कमी नहीं है। उनका यह हाल हो सकता है यह कोई विस्वास नहीं कर सकता है। आने वाला समय ही बताएगा एल्विस यादव कितना सही है और कितना गलत लेकिन अभी राजवीर सिसोदिया के बताने के अनुसार कितना दुख से उन्हें झेलना पड़ेगा। आपका क्या कहना है इस विषय में कमेंट में जरूर बताइएगा धन्यवाद।