Karva Chauth: आज इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि, करवा चौथ कब है, और प्रयागराज में करवा चौथ के दिन चाँद कब निकलेगा । करवाचौथ का व्रत अपने भारतीय संस्कृति में सुहागिन महिलाओं का एक विशेष व्रत माना जाता है। इस व्रत में महिलायें अपने पति की लंबी आयु, स्वास्थ, समृद्धि के लिए व्रत रखती है । इस बार करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को है। लेकिन फिर भी 31 और 1 दो तारीख मे असमंजस बना हुआ है की आखिर करवा चौथ का व्रत कब है । इसलिए हमने पंडित जी से इन सबका सवाल जाना। इस वीडियो में आपको विस्तृत तरीके से सब जानकारी मिल जायेगी । पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस व्यूडियो में मिल जायेगी ।