Shilpi Raj & Mani Meraj Song Viral: भोजपुरी जगत में शिल्पी राज का नाम कौन नहीं जनता है।वर्तमान समय में भोजपुरी की नंबर वन गायिकाओं की लिस्ट में इन्ही का नाम है। अपनी गायकी से और लाखों गाने हिट देने के बाद शिल्पी राज का एक गाना (Shilpi Raj New Song) और इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसकी बात हम आज आपको इस आर्टिकल में करने वाले हैं और साथ में आपको यह भी बताने वाले हैं कि सिर्फ यूपी और बिहार में ही नहीं दिल्ली के गलियारों में भी इस गाने को बच्चा–बच्चा सुन रहा है।
इस भोजपुरी गाने का काफी चर्चे में होना एक कारण यह भी है की इस वीडियो में अभिनय मनी मेराज कर रहे है। जिनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स है। इस गाने की इतनी ज्यादा तारीफ क्यों हो रही है यह हम आपको इस आर्टकिल में बताएंगे।
Shila Hau Ka – Shilpi Raj & Mani Meraj Song
शिल्पी राज का नया गाना शीला हउ का बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। भोजपुरी का एक अलग लेवल का यह गाना बनाया गया है। इस गाने की तारीफ इसके वीडियो क्वालिटी की वजह से हो रही है। जी हां दोस्तों इस गाने में मनी मिराज ने एक्टिंग (Mani Meraj Acting) की हुई है। और और इस वीडियो को शूट किया गया है दिल्ली के बड़े–बड़े लोकेशन पर जैसे कनॉट प्लेस हो गया लाल किला हो गया तो वीडियो क्वालिटी की वजह से इस गाने को काफी ज्यादा देखा जा रहा है।
शिल्पी राज और मनी मिराज की जोड़ी का गाने का वायरल होने का एक खास बात यह भी है कि इस ऑडियो को बहुत ही अच्छा बनाया गया है और साथ में इसमें लोकेशन बहुत ही बढ़िया दिखाया गया है। जिससे इस वीडियो में चार चांद लग जा रहा है। और भोजपुर दर्शक जो भोजपुरी सुनते हैं उनके लिए यह एक अलग फ्लेवर है और इसलिए इस गाने को ज्यादा सुना जा रहा है।
Bhojpuri Latest: अपने फैंस को झुमाने Pawan Singh ने रिलीज किया एक और बवाल गीत
Mani Meraj New Song
आपको हम बता दे कि वैसे भी मानी मेराज के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं। उनकी एक फैन फॉलोइंग है। और शिल्पी राज को भी सुनने वालों की संख्या कम नहीं है, उनकी भी लाखों में फॉलोअर्स है। इसलिए इनके गाने हिट होने में टाइम नहीं लगता है। इस गाने को अभी तक 75 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। और अभी तक इस पर मिलियन से ज्यादा रील्स बनाए जा चुके हैं। और यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पर यूट्यूब शॉर्ट्स बन गए है।
वीडियो की लाइक की बात की जाए तो 96000 हजार हो गए हैं। कमेंट में भर भर के आ रहे हैं। इस वीडियो को आप गंगा म्यूजिक चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने को मन्नू साहू ने लिखा है। और म्यूजिक से सजाया है सत्येंद्र जी ने और इस वीडियो को डायरेक्ट किया है आजाद खान बिहारी बाय ने। और दोस्तों आपको बता दे शिल्पी राज के साथ में इसमें आवाज दिए हैं चंद जी तो इस वीडियो को आप लोग भी देखिए इस लेख में हमने आपको बताया कि मनी मिराज और शिल्पी राज का यह गाना काफी ज्यादा वायरल हो रहा है