सोशल मीडिया पर लोग वीडियो बना के पॉपुलर हो रहे है। आज के समय में वीडियो बना के अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। बात करें Infulencer की तो ऐसे बहुत से लड़के लड़कियाँ Social Media infulencer बन कर लाखों रुपए कमा रहे है। आज हम बात करेंगे कैसे इंस्टाग्राम पर रिल्स बना के पॉपुलर हुई लड़की ने खरीदी mercedes benz c class कार अपने पैसो से।
Social Media infulencer ne kharidi mercedes
इंस्टाग्राम पर Sanika नाम की क्रिएटर ने अपने प्रोफाइल से एक वीडियो अपलोड किया है। कैप्शन में लिखा है कि My Dream Car Self Earned मतलब की आप समझ सकते है जब किसी का सपना पूरा होता तो उसको जो ख़ुशी मिलती है वही बता सकता है। Sanika के instagram पर 1 मिलियन फॉलोवर्स है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
Sanika की पॉपुलैरिटी की वजह उनकी ख़ूबसूरती है. साथ में अपने कंटेंट को भी यह अच्छा क्वालिटी में बनाती है. इनके रिल्स पर मिलियन viewers है। इस रील्स पर इनके फैंस खूब बधाइयाँ दे रहे।Sanika इस वीडियो में अपनी कार Mercedes Benz c class की ओपनिंग अपनी माँ के साथ सेलिब्रेट किया।
आप समझ ही सकते है आज यह सोशल मीडिया से कितना पैसा कमा रही होंगी जिससे इतनी महँगी कार खरीद रही। आम आदमी इतनी महंगी कार के बारे में सोच नहीं सकता। लेकिन डिजिटल ज़माने में यह संभव है।लेकिन इसके लिए मेहनत भी करनी होती है
यह भी पढ़े: New Business Idea: कम इन्वेस्ट में ज्यादा मुनाफा कैसे कमाये
Mercedes Benz c class की क़ीमत
जब लोग ऐसी वायरल वीडियो देखते है तोह उनकी भी दिलचस्पी बढ़ती है। इनके फैंस इस कार की कीमत जानने के लिए गूगल सर्च करने लगे। Mercedes-Benz C-Class की कीमत की बात की जाये तो On Road इसकी Price Rs. 68.05 – 76.68 Lakh है.यह कार 6 color में देखने को मिल जायेगी । बात करे सीट की तो यह 5 seater में उपलब्ध है.